क्या थी मजबूरी जो ऑनस्क्रीन खुद से कई साल बड़े एक्टर की मां बनना हो गया इन एक्ट्रेस के लिए जरूरी

Actress Who Played Mother at Younger age: कई फिल्मों में देखा गया है जब एक्टर से कम उम्र की एक्ट्रेस ने उनकी मां का रोल निभाया. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण से लेकर अनुष्का शेट्टी तक का नाम शामिल है.

पूजा चौधरी Sep 06, 2023, 16:15 PM IST
1/6

दीपिका ने निभाया है रणबीर की मां का किरदार

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण यूं तो कई फिल्मों में रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती दिखीं लेकिन ब्रह्मास्त्र में वो उनकी मां के रोल में हैं. ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 में उनका सिर्फ जिक्र और उनकी झलक ही दिखाई गई है लेकिन ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में उनका पूरा रोल होगा. जबकि दीपिका रणबीर से 3 साल छोटी हैं.

2/6

शाहरुख से छोटी शीबा बनीं एक्टर की मां

Sheeba Chaddha: शाहरुख खान की जीरो तो आपको याद होगी. इस फिल्म में बौने किरदार में दिखे शाहरुख की मां का रोल शीबा चड्ढा ने निभाया था जबकि शीबा शाहरुख से 7 साल छोटी हैं हालांकि वो इस रोल में खूब जचीं.

3/6

अनुष्का ने भी प्रभास की मां का निभाया रोल

Anushka Shetty: अनुष्का शेट्टी ने बाहुबली में जहां प्रभास की पत्नी का रोल निभाया तो वहीं इसी फिल्म में वो मां के किरदार में भी दिखीं. हालांकि उनके बेटे का रोल भी प्रभास ने ही निभाया था. जबकि प्रभास अनुष्का से 2 साल बड़े थे.

4/6

रिद्धि डोगरा जवान में बनी हैं शाहरुख की मां

Ridhi Dogra:  इन दिनों जवान को लेकर शोर तो खूब मचा ही हुआ है. खबर है कि फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में होंगे और उनकी मां के रोल में दिखेंगी रिद्धि डोगरा. जो टीवी और ओटीटी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. वैसे ये हैरानी की बात ही है कि रिद्धि की 38 साल की हैं तो वहीं शाहरुख 57 साल के.

5/6

सलमान से 9 साल छोटी हैं सोनाली

Sonali Kulkarni: सोनाली कुलकर्णी ने भी भारत में सलमान खान की मां का किरदार बखूबी निभाया. हालांकि ये बात और है कि सोनाली सलमान से 9 साल छोटी थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.

6/6

शेफाली शाह भी बनीं खुद से बड़े अक्षय कुमार की मां

Shefali Shah: शेफाली शाह आज बड़े पर्दे के अलावा ओटीटी का भी बड़ा चेहरा बन चुकी हैं. लेकिन वक्त फिल्म में जहां उन्होंने खुद से काफी उम्रदराज अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल निभाया तो वहीं अक्षय कुमार की मां के रोल में वो थीं. जबकि अक्षय उनसे 5 साल बड़े थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link