दीपिका पादुकोण की वो 6 शानदार फिल्में, जिन्हें बार-बार देखने के बाद भी नहीं भरता दिल; बॉक्स ऑफिस पर की थी ताबड़तोड़ कमाई

Deepika Padukone Top 6 Movies Ever: 19 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने वाली खूबसूरत दीपिका पादुकोण का नाम आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंन अपनी पहली हिंदी फिल्म से दर्शकों के बीच ऐसी जगह बनाई जो आज तक कायम है. पिछले साल मां बनने के बाद दीपिका आज 5 जनवरी, 2025 को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. डेनमार्क में जन्मी दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसी दौरान उन्होंने अनुपम खेर की फिल्म एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स किया और आज टॉप एक्ट्रेस बन गईं.

वंदना सैनी Jan 05, 2025, 09:40 AM IST
1/7

दीपिका पादुकोण की 6 शानदार फिल्में

दीपिका ने 2004 में फैशन स्टाइलिस्ट और कोरियोग्राफर प्रसाद विदप्पा के साथ मॉडलिंग शुरू की थी. इसके बाद वह मुंबई में सुमीत वर्मा और वेंडेल रोड्रिक्स जैसे फैशन डिजाइनर्स के साथ काम करती रही. उन्होंने 2006 में कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और 2007 में शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. दीपिका ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. आज हम आपको उनकी वो 6 फिल्में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बार-बार देखने के बाद भी मन नहीं भरता. 

2/7

चेन्नई एक्सप्रेस (2013)

सबसे पहले बात 'चेनई एक्सप्रेस' की करते हैं. 2013 में इस फिल्म में दीपिका ने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था. फिल्म में उनकी और शाहरुख खान की शानदार केमिस्ट्री आज तक फैंस को पंसद आती है. फिल्म में दीपिका ने साउथ की मीणम्मा का किरदार निभाया था. आज भी इस फिल्म को जितनी बार देखो कम ही लगता है. 

3/7

बाजीराव मस्तानी (2015)

'बाजीराव मस्तानी' का नाम भी दीपिका पादुकोण की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी, जिसमें दीपिका ने मस्तानी का किरदार निभाया था, जो उनके करियर की एक बेहतरीन परफॉर्मेंस मानी जाती है. फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आए थे. 

4/7

पीकू (2015)

दीपिका पादुकोण की करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'पीकू' भी है, जो शूजित सरकार के निर्देशन में बनी थी. इस फिल्म में दीपिका ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया जो अपने बूढ़े पिता की सेवा में अपनी पूरी लाइफ लगा देती है. कई जगह ये फिल्म हंसाने के साथ-साथ इमोशनल भी कर देती हैं. इस फिल्म में दीपिका के साथ अमिताभ बच्चन और इरफान खान भी नजर आए थे. 

5/7

तमाशा (2015)

2015 में रिलीज हुई 'तमाशा'. क्या इस फिल्म को किसी पहचान की जरूरत है? बिल्कुल नहीं. इम्तियाज अली की इस क्लासिक फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के साथ नजर आए थे. खासकर तब जब दोनों का ब्रेकअप हो चुका था. फिल्म की कहानी प्यार, सेल्फ डिस्कवरी और पहचान पर आधारित है. फिल्म में दीपिका ने तारा का किरदार निभाया है जो आज भी दर्शकों के बीच काफी फेमस है और भी ये एक बेहतरीन फिल्म मानी जाती है. 

6/7

पद्मावत (2018)

दीपिका की फिल्म 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस पर 585 करोड़ की जबरदस्त कमाई की. 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में दीपिका ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म के आखिरी सीन में दीपिका को रोंगटे खड़े हो गए थे. आज भी ये फिल्म दर्शकों को प्रभावित करती है. इस पीरियड ड्रामा के लिए उन्हें खूब सराहना मिली और ये उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस में मानी जाती है. 

7/7

छपाक (2020)

2020 में रिलीज हुई फिल्म 'छपाक' को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया था. दीपिका का लुक फिल्म में बिल्कुल लक्ष्मी के जैसा लगता है. ये फिल्म दीपिका की उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जिसमें उन्होंने दमदार भूमिका निभाई है. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चल पाई, लेकिन बाद में फिल्म को काफी सराहा गया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link