Bollywood Celebs Destination Wedding: किसी को इटली तो किसी को भाया आइलैंड, सेलेब्स जिन्होंने विदेशों में शादी पर खूब बहाया पैसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र की अपील है कि शादियां अपने ही देश में की जाए ताकि अपने देश की इकॉनॉमी बेहतर हो. चलिए बताते हैं उस सेलेब्स के नाम जो विदेश में ब्याह रचा चुके हैं और करोड़ों रूपए इन शादियों में खर्च हुए थे.

पूजा चौधरी Nov 27, 2023, 21:46 PM IST
1/5

टस्कनी में हुई थी वेडिंग

Anushka-Virat: साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली की खूबसूरत लोकेशन पर शादी की थी. ये एक सीक्रेट वेडिंग थी जिसमे केवल करीबी लोगो को ही इनवाइट किया गया था. वहीं इस शादी के बजट की बात करें तो भारत में हुए रिसेप्शन के खर्चे को मिलाकर इस शादी में 100 करोड़ रूपए खर्च हुए थे.

  

2/5

लेक कोमो पर हुई थी ग्रैंड वेडिंग

Deepika-Ranveer: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी इटली की लेक कोमो में शादी की थी. जिसमे परिवार के लोगों को ही न्योता दिया गया था. ये काफी इंटीमेट वेडिंग थी जिसके प्री वेडिंग फंक्शन भी इटली में हुए. इस शादी का बजट 77 करोड़ बताया जाता है.

3/5

जॉन ने यूएस में की थी शादी

John-Priya: ये कपल साल 2014 में शादी के बंधन में बंधा और जॉन ने इसके लिए यूएस को चुना. लॉस एंजिल्स में हुई इस शादी पर भी यकीनन पानी की तरह पैसा बहाया गया था क्योंकि सात समंदर पार हुई ये शादी एग्जोटिक लोकेशन पर हुई थी.

4/5

रणविजय ने अलग अलग लोकेशन पर किए फंक्शन

Rannvijay Singha: रणविजय सिंह एक पॉपुलर टीवी एंकर, एक्टर हैं जिन्होंने प्रियंका वोहरा से शादी की है. इन्होंने इस खास दिन के लिए केन्या के मोंबासा शहर को चुना. इतना हीनहीं रणविजय का रोका दुबई में, सगाई लंदन में हुई थी. ऐसे में इस शादी के बजट का अंदाजा तो आप लगा ही सकते हैं कि ये कितना ज्यादा रहा होगा.

5/5

कुणाल ने आइलैंड में की थी शादी

Kunal Kapoor: रंग दे बसंती फेम कुणाल कपूर ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही शादी कर ली थी. उनकी शादी नैना बच्चन से हुई है जो अमिताभ बच्चन की भतीजी लगती हैं. ऐसे में कुणाल का रिश्ता बच्चन परिवार से भी है. वहीं इनकी शादी भी भारत से बाहर सेशल्स आइलैंड में हुई थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link