दिल्ली के पॉल्यूशन से हो गए हैं परेशान, Air Purifier खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण आजकल एक बड़ी समस्या बन गई है. घर के बाहर के साथ-साथ घर के अंदर की हवा भी प्रदूषित हो जाती है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इनसे बचने के लिए एयर प्यूरीफायर एक अच्छा ऑप्शन है. यह एक ऐसा डिवाइस है जो हवा को प्यूरिफाई करता है और साफ हवा प्रदान करता है. लेकिन, मार्केट में इतने सारे एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं कि सही एयर प्यूरिफायर चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इसलिए एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

रमन कुमार Wed, 20 Nov 2024-6:49 pm,
1/5

कमरे के साइज के हिसाब से चुनें

एयर प्यूरिफायर खरीदते समय CADR (Clean Air Delivery Rate) का ध्यान रखें. यह एक महत्वपूर्ण फैक्टर है जो बताता है कि एयर प्यूरीफायर कितनी जल्दी हवा को साफ कर सकता है. आपके कमरे का साइज जितना बड़ा होगा, उतना ही ज्यादा CADR वाला एयर प्यूरीफायर आपको चाहिए होगा. 

 

2/5

फिल्टर

एयर प्यूरिफायर खरीदते समय फिल्टर्स का ध्यान रखें. HEPA फिल्टर सबसे आम और प्रभावी फिल्टर है जो 0.3 माइक्रोन से बड़े कणों को फिल्टर कर सकता है. एक्टिव कार्बन फिल्टर हानिकारक गैसों और बदबू को दूर करने में मदद करता है. 

 

3/5

नॉइज लेवल

एयर प्यूरीफायर चलाते समय होने वाला शोर का स्तर भी महत्वपूर्ण है. अगर आप एयर प्यूरीफायर को बेडरूम में रखना चाहते हैं तो कम शोर वाला मॉडल चुनें. नॉइज लेवल को नजरअंदाज न करें क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ता है. 

 

4/5

बिजली की खपत

एयर प्यूरीफायर की बिजली खपत पर भी ध्यान दें. देखें कि वो कितना एनर्जी एफिशियंट है. कम बिजली खर्च करने वाला मॉडल लंबे समय में आपके बिजली बिल को कम करने में मदद करेगा और आपके पैसे बचाएगा. 

 

5/5

ब्रांड और वारंटी

एक जाने-माने ब्रांड का एयर प्यूरीफायर चुनें ताकि आपको अच्छी क्वालिटी और अच्छी सर्विस मिले. साथ ही एयर प्यूरीफायर की वारंटी पर भी ध्यान दें. इसके अलावा अपने बजट के हिसाब से एयर प्यूरीफायर चुनें.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link