माता सीता का किरदार निभाकर घर-घर में मिली इन एक्ट्रेस को पहचान, एक के तो आज भी मुरीद हैं लोग!

Actress Played Mata Sita Role: दीपिका चिखलिया ने माता सीता का किरदार जितनी सादगी और सरलता से निभाया है, उसने दर्शकों के दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है. लेकिन सिर्फ दीपिका चिखलिया नहीं बल्कि टीवी पर कई एक्ट्रेस माता सीता के किरदार के रूप में दिखाई दे चुकी हैं. आइए, यहां जानते हैं किस-किस एक्ट्रेस ने माता सीता का किरदार छोटे पर्दे पर निभाया है.

प्राची टंडन Jan 22, 2024, 07:55 AM IST
1/6

दीपिका चिखलिया: 37 रामानंद सागर के रामायण में दीपिका ने माता सीता का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बना ली थी. वो ऐसा समय था कि दीपिका को लोग मां सीता के रूप में ही देखने लगे थे, वह जहां भी जाती थीं लोग उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते थे. 

2/6

रुबीना दिलैक: देवों के देव महादेव टीवी शो में रुबीना दिलैक ने माता सीता का किरदार निभाया था. देवों के देव महादेव टीवी के मोस्ट हिट सीरियल्स में से एक रहा है. 

3/6

देबिना बनर्जी: रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने भी रामायण बनाया था. इस शो में एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने माता सीता का किरदार निभाकर जबरदस्त पॉपुलैरिटी पाई थी. 

4/6

स्मृति ईरानी: रामानंद सागर की रामायण के हिट होने के बाद बीआर चोपड़ा ने भी रामायण पर टीवी शो बनाया था. इस रामायण में माता सीता का किरदार स्मृति ईरानी ने निभाया था. 

5/6

मदिराक्षी मुंडले: सिया के राम टीवी शो भी रामायण पर आधारित था. इस शो में माता सीता का किरदार एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंडले ने निभाया था. 

6/6

शिव्या पठानिया: कलर्स के शो राम सिया के लव-कुश में माता सीता का किरदार शिव्या पठानिया ने निभाया था. इस शो से एक्ट्रेस को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link