किसी ने 16 तो किसी ने 18... इन 10 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने 25 की उम्र से पहले ही कर ली शादी

Actresses Got Married Early: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस अक्सर अपने करियर की वजह से देर से शादी करने का फैसला लेती हैं, लेकिन बॉलीवुड से लेकर साउथ शोबिज तक कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस भी हुई हैं, जिन्होंने 25 साल की उम्र होने से पहले ही अपना घर बसा लिया था.

1/10

डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया ने राज कपूर की 1973 में आई फिल्म 'बॉबी' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में डिंपल के अपोजिट ऋषि कपूर थे. फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी और डिंपल कपाड़िया रातोंरात स्टार बन गई थीं. इसी साल 16 साल की उम्र में ही डिंपल कपाड़िया ने 31 साल के राजेश खन्ना के साथ शादी कर ली. हालांकि, 1982 में वह राजेश खन्ना से अलग हो गई थीं.

2/10

नीतू सिंह

नीतू सिंह ने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया, लेकिन पहचान 1975 में आई 'दीवार' और 'खेल खेल में' से मिली. 1980 में करियर के पीक पर 21 साल की उम्र में नीतू सिंह ने ऋषि कपूर संग सात फेरे ले लिए. 

 

3/10

भाग्यश्री

भाग्यश्री ने 1989 में सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा. सलमान खान के साथ उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और पहली ही फिल्म के बाद वह स्टार बन गईं, लेकिन 1990 में 21 साल की उम्र में भाग्यश्री ने प्रोड्यूसर-बिजनेसमैन हिमालय डसानी के साथ शादी कर ली.

4/10

दिव्या भारती

बॉलीवुड की सबसे सक्सेफुल और खूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक दिव्या भारती ने महज 18 साल की उम्र में फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला के साथ शादी कर ली थी. शादी के सालभर बाद ही एक दुखद घटना में दिव्या भारती ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. दिव्या भारती महज 19 साल की थी, जब उनका निधन हुआ.

5/10

सायरा बानो

दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो महज 22 साल की थीं, जब उन्होंने 44 साल के दिलीप कुमार को अपना हमसफर चुन लिया. सायरा बानो ने 1961 में फिल्म 'जंगली' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. करियर के पीक पर उन्होंने 1966 में दिलीप कुमार संग निकाह कर लिया. 

 

6/10

जेनिलिया डिसूजा

एक्ट्रेस जेनिलिया डिसूजा ने भी 24 साल की उम्र में एक्टर रितेश देशमुख के साथ सात फेरे लिए थे. जेनेलिया ने 2003 में रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और 2012 में दोनों ने शादी कर ली.

 

7/10

अदिति राव हैदरी

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने महज 21 साल की उम्र में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली थी. हालांकि, 2013 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद सत्यदीप मिश्रा ने पिछले साल नीना गुप्ता की बेटी और फेमस डिजाइनर मसाबा संग शादी कर ली. वहीं, अदिति राव हैदरी ने इस साल मार्च में एक्टर सिद्धार्थ से सगाई कर ली है.

8/10

अमाला पॉल

अजय देवगन के साथ फिल्म 'भोला' में नजर आई फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमाल पॉल ने डायरेक्टर ए एल विज के साथ 23 साल की उम्र में शादी कर ली थी. हालांकि, शादी के 3 साल बाद 2017 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद अमला पॉल ने 2023 में  बॉयफ्रेंड जगत देसाई के साथ शादी की. 2024 में अमला पॉल ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की. 

9/10

निशा अग्रवाल

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की छोटी बहन निशा अग्रवाल भी एक हीरोइन थीं. निशा ने 2010 में तेलुगु फिल्म के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा. निशा ने 2010 से 2014 के बीच महज 7 साउथ इंडियन फिल्में की और महज 23 साल की उम्र में मुंबई के बिजनेसमैन करण वलेचा के साथ 2013 में शादी करके सैटल हो गईं. 2017 में निशा और करण ने अपने बेटे ईशान का स्वागत किया. 

10/10

शर्मिला टैगोर

शर्मिला टैगोर ने 1959 में अपूर संसार नाम की बंगाली फिल्म के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. शर्मिला ने 1964 में कश्मीर की कली के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया. शर्मिला टैगोर ने अपने करियर के पीक पर 1968 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी संग शादी कर ली. शर्मिला टैगोर ने जब मंसूर अली खान से शादी की, तब उनकी उम्र 24 साल थी. (Courtesy: @sabapataudi)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link