क्राइम थ्रिलर देखने हैं शौकीन, तो OTT पर बिल्कुल मिस न करें ये 7 बेहतरीन वेब सीरीज; एक-एक सीन देख शरीर में पैदा होगी कंपन
7 Best Crime Thriller Series On OTT: कुछ ऐसे अपराध होते हैं, जिनको सुनने या जानने के बाद वो लंबे समय तक दिलो और दिमाग में घर कर जाते हैं. कुछ घटाओं पर फिल्म या वेब सीरीज बन जाती हैं. तो ऐसी ही कहानी फिल्म या सीरीज की स्टोरी लिखने वाले के दिमाग में आती है, जो दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ती है. अगर आप भी इस तरह की फिल्मों और सीरीज को देखने के शौकीन हैं तो आज हम आपको ओटीटी पर मौजूद कुछ ऐसी ही क्राइम थ्रिलर सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएगे. चलिए बताते हैं इस सीरीज के बारे में.
OTT पर बेस्ट क्राइम थ्रिलर सीरीज!
OTT पर कई क्राइम थ्रिलर सीरीज हैं जो आपको एक बेहतरीन अनुभव देती हैं. इन सीरीज में क्राइम और थ्रिल के साथ-साथ शानदार स्टोरी का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलता है. अगर आप क्राइम थ्रिलर देखने के शौकीन हैं, तो आज हम आपको OTT पर मौजूद कुछ ऐसी ही बेहतरीन सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको जबरदस्त स्टोरी के साथ-साथ शानदार अभिनय और हर सीन पर रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे.
ब्रीद
'ब्रीद' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. इस सीरीज में अभिषेक बच्चन और आर. माधवन नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरे सीजन में अभिषेक बच्चन और अमित साध जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. आप इस सीरीज को प्राइम वीडियो देख सकते हैं.
असुर
सबसे पहले बात 'असुर' की कर लेते हैं. इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही हिट रहे. सीरीज में अरशद वारसी, बरुण सोबती, अनुप्रिया गोयनका जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट और एक सीबीआई अधिकारी एक सीरियल किलर को पकड़ने की कोशिश करते हैं जो खुद को असुर मानता है. आप इसे वूट और जियोसिनेमा पर देख सकते हैं.
क्रिमिनल जस्टिस
'क्रिमिनल जस्टिस' वेब सीरीज ब्रिटिश शो पर आधारित है और इसमें एक इंसान के कानूनी संघर्ष को दिखाया गया है जो एक कत्ल के इल्जाम में बुरी तरह से फंस जाता है. इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, कीर्ति कुल्हारी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इस सीरीज को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. आप इसको डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
दिल्ली क्राइम
'दिल्ली क्राइम' वेब सीरीज 2012 के निर्भया गैंगरेप केस पर आधारित है. इसमें दिल्ली पुलिस की जांच और संघर्ष को दिखाया गया है. इस सीरीज में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसके दो सीजन आ चुके हैं.
पाताल लोक
'पाताल लोक' ये एक पुलिस थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक असफल पुलिस अधिकारी को एक हाई-प्रोफाइल केस मिलता है. ये केस उसे अंडरवर्ल्ड की गहराइयों में ले जाता है. इस सीरीज में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. आप इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
तांडव
'तांडव' ये एक राजनीतिक ड्रामा है जिसमें सत्ता की भूख और राजनीतिक षड्यंत्रों को दिखाया गया है. इस सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर जैसे शानदार कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं. इस सीरीज को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, जिसको IMDb पर भी शानदार रेटिंग मिली है और इसको काफी पसंद भी किया गया था.
द फैमिली मैन
'द फैमिली मैन' के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को ही काफी पसंद किया गया इस सीरीज के पहले सीजन में मनोज बाजपेयी, प्रियामणि नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे सीजन में और समांझा रुख प्रभु भी नजर आ रही हैं. ये एक मिडिल क्लास शख्स की कहानी है जो इंटेलिजेंस ऑफिसर के तौर पर काम करता है और अपने परिवार के साथ-साथ देश के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करता है. इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.