682 डिब्बों वाली दुनिया की इकलौती ट्रेन, लंबाई इतनी कि खींचने में लगते हैं 8 इंजन, आखिरी कोच तक पहुंचने निकल जाता पूरा दिन
World Longest Train: इस ट्रेन के डिब्बे अगर गिनने लगे तो पूरा दिन बीत जाएगा. इसकी लंबाई इतनी है कि 24 एफिल टावर इसमें समा जाए. इस ट्रेन में इतने डिब्बे है कि उसे खींचने के लिए 8 इंजन लगते हैं.
सबसे लंबी ट्रेन
World Longest Train: आपने बचपन में कभी न कभी सामने से गुजरती ट्रेनों के डिब्बें गिनने की कोशिश जरुर की होगी. किसी ट्रेन में 15-16 तो किसी में 25 कोच तक होते हैं, लेकिन जिस ट्रेन की बात आज हम करने जा रहे हैं, यकीन मानिए उसके डिब्बे गिन पाना आसान काम नहीं है. 7 किलोमीटर लंबे इस ट्रेन में 25-50 भी नहीं, 100-200 भी नहीं बल्कि 682 डिब्बे लगे हैं. सामने से गुजरती ट्रेन के इतने डिब्बे गिन पाना आसान तो नहीं है.
दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन
682 कोच वाली ये दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन हैं. इस ट्रेन की लंबाई का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसमें 24 एफिल टावर समा सकती है. जब ट्रेन इतनी लंबी है तो उसे खींचने के लिए भी एक-दो इंजन से काम नहीं होगा. इस ट्रेन को चलाने के लिए 8 इंजन की जरूरत होती है. इस ट्रेन का वजन करीब एक लाख टन है.
सबसे लंबी ट्रेन का नाम
दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन का खिताब 'द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर' है. बता दें कि ये एक पैसेंजर नहीं बल्कि मालगाड़ी है. 21 जून 2001 में सबसे पहली बार इस ट्रेन को पटरी पर चलाया गया था. इस ट्रेन के इंजन के लेकर आखिरी डिब्बे के लंबाई 7.3 किमी की है. 8 लोकोमोटिव इंजन और 682 डिब्बे वाली यह ट्रेन कोयला ढोने के काम आती है.
सबसे भारी ट्रेन का भी खिताब
लंबे होने के साथ-साथ द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर के नाम पर सबसे भारी ट्रेन होने का भी खिताब है. ऑस्ट्रेलिया के यांडी माइन से पोर्ट हेडलैंड बीच चलने वाली यह ट्रेन 275 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसमें उसे 10 घंटे का वक्त लगता है. ट्रेन की क्षमता 82,000 टन आयरन ओर की है.
सरकारी नहीं प्राइवेट रेलवे
द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर ट्रेन सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट ट्रेन है, जो बीएचपी की प्राइवेट रेल लाइन पर ही दौड़ती है. कंपनी ने इस रेल लाइन और ट्रेन को आयरन ओर के ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजाइन किया गया है. डिमांड की कमी को देखते हुए अब इस ट्रेन में डिब्बों की संख्या घटाकर 270 कर दिया गया है. वहीं इंजन 8 के बजाए 4 कर दिए गए हैं.
ट्रेन ने तोड़े कई रिकॉर्ड
इस ट्रेन ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे लंबी रेल को पछाड़ते हुए सबसे लंबी ट्रेन का खिताब हासिल किया था. उस ट्रेन में 660 डिब्बे थे. 'माउंट न्यूमैन रेलवे' के नाम से मशहूर इस ट्रेन को एक ही ड्राइवर चलाता है.