बॉलीवुड की इन 2 फिल्मों के दीवाने हैं डोनाल्ड ट्रंप, खुद कर चुके हैं सीरीज-फिल्मों में काम, WWE रिंग में कर दिया था अरबपति को गंजा

Donald Trump Favorite Bollywood Movies: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप का नाता राजनीति से पहले बिजनेस से था. इस बीच उन्होंने मनोरंजन जगत में भी काफी काम किया.कुछ फिल्मों में नजर आए तो कभी रियलिटी शो होस्ट किया. इतना ही नहीं, WWE की रिंग में भी दिख चुके हैं.

वर्षा Wed, 06 Nov 2024-3:54 pm,
1/7

डोनाल्ड ट्रंप की फिल्म जर्नी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप और इनकी पार्टी की जीत हुई है. चुनाव जीतने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने तगड़ा भाषण भी दिया जिसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनी जा सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं ट्रंप का फिल्मों से भी कनेक्शन रहा है. वह खुद फिल्मों में काम कर चुके हैं तो उनपर फिल्म भी बन चुकी है. उन्होंने तो शुरुआत ही रियलिटी से की थी. इतना ही नहीं, डोनाल्ड ट्रंप की दो फेवरेट बॉलीवुड की फिल्में भी है जिसमें एक शाहरुख खान की फिल्म शामिल है तो एक अमिताभ-धर्मेंद्र की. तो चलिए डोनाल्ड ट्रंप की फिल्म जर्नी के बारे में बताते हैं.

2/7

रियलिटी शो से की थी ट्रंप ने शुरुआत

राजनेता होने के साथ साथ डोनाल्ड ट्रंप रियल स्टेट के बादशाह भी हैं. उन्होंने साल 2004 में एक टीवी रियलिटी शो 'द अप्रेंटिस' से शुरुआत की थी. इसे ट्रम्प खुद होस्ट करते थे.  शो में सिलेक्ट होने वाले कंटेस्टेंट को ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन में मैनेजमेट कॉन्ट्रेक्ट मिलता था.  इसके लिए ट्रम्प कंटेस्टेंट से सवाल करते थे.

 

3/7

कैसे डोनाल्ड ट्रंप हुए फेमस

सवाल का जवाब ठीक से ना दे पाने वाले को ट्रम्प को निकाल दिया गया था. वह कंटेस्टेंट से कहते थे 'यू ऑर फायर्ड'.  शो की ये पंच लाइन इतनी फेमस हो गई थी कि उन्हें अमेरिका के घर-घर में पहचान दिलाई.  ट्रम्प के इस शो के 14 सीजन ब्रॉडकास्ट हुए थे.  इस शो के जरिए ट्रम्प एक फेमस मीडिया पर्सनालिटी बन गए.

 

4/7

हॉलीवुड फिल्मों में डोनाल्ड ट्रंप

ट्रम्प ने हॉलीवुड की फिल्मों और सीरीज में एक्टिंग का काम भी किया है. ट्रम्प ने पहली बार 1989 में 'घोस्ट कान्ट डू इट' में काम किया. इस फिल्म में उन्होंने अपना ही किरदार प्ले किया था. इसके अलावा उन्होंने कई और मूवी में काम किया. इसके अलावा भी वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. देखिए लिस्ट.

दि लिटिल रास्कल्स 1994, दि एसोसिएट 1996, स्पिन सिटी 1998, सेक्स एंड दि सिटी, जूलैंडर 2001, टू वीक नोटिस 2002,

5/7

WWE में दिखाई भी दिए

ट्रम्प ने रेसलिंग की दुनिया में भी खुद को आजमाया. वह वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के पॉपुलर पर्सन रह चुके हैं. उन्होंने 1988 और 1989 में रेसल मेनिया को स्पॉन्सर किया. 1991 और 2004 में वो WWE में दिखाई भी दिए. सभी जानते हैं कि रेसलिंग के लिए WWE कितना फेमस रहा है. पूरी दुनिया में इसकी खूब लोकप्रियता रही है.

6/7

डोनाल्ड ट्रंप जब रिंग में उतरे

इसके अलावा उन्होंने 2007 में WWE के पूर्व CEO और अरबपति विंस मैकमोहन के साथ बैटल ऑफ बिलियनर में फाइट भी किया.  इस दौरान ट्रम्प ने मैकमोहन के सिर को शेव करके गंजा कर दिया था.  इस तरह से ट्रम्प ने खुद को एक सेलिब्रिटी फेस के तौर पर लोगों के सामने पेश किया.

7/7

डोनाल्ड ट्रंप की दो फेवरेट फिल्में

नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम के चलते कोविड 19 से पहले डोनाल्ड ट्रंप  इंडिया आए थे. तब उन्होंने इंडियन सिनेमा के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था. साथ ही म्यूजिक का भी जिक्र किया था. तब उन्होंने बताया था कि  और उन्होंने इंडियन सिनेमा और संगीत की जमकर तारीफ की थी. ट्रंप ने अपने भाषण में शाहरुख खान-काजोल की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'शोले' को शानदार फिल्में बताया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link