ब्राइडल वेडिंग डे पर जरूर ट्राई करें ये लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइनर ब्लाउज, यादगार बन जाएगा दिन
Designer Blouse For Wedding Day: हर दुल्हन की ख्वाहिश होती है कि वो अपने खास दिन पर सबसे खूबसूरत दिखें और हर किसी की नजरें बस उसे ही देखें. लेकिन बाजार में इतनी सारी कपड़ों की वैरायटी है कि उनको अक्सर समझ ही नहीं आता की कौन से डिजाइन और किस कलर का लहंगा पहने. ब्लाउज के डिफरेंट , यूनिक तरीके के पैटर्न मार्केट में मिलते हैं की कन्फ्यूजन हो ही जाती है. तो आज हम कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी ब्लाउज के डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिसे पहनकर आप अपनी वेडिंग डे को और भी ज्यादा खूबसूरत और यादगार बना सकती हैं.
पान शेप
ये सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डिजाइन है. इस तरह के ब्लाउज में फ्रंट में डीप नेक दिया जाता है, जिससे दुल्हन की ज्वेलरी उभर कर आती है. इसकी स्लीव्स आप अपनी पसंद से करवा सकते है, लेकिन ये ज्यादातर कोहनी तक ही अच्छा लगता है. महिलाएं ज्यादातर इस तरह के ब्लाउज को साथ चौकर नेकलेस पहनती हैं.
राउंड नेक लाइन विद ट्रिम्ड कैप स्लीव्स
अगर आप अपनी स्लीव्स को शोल्डर तक बहुत स्टाइलिश दिखाना चाहती है, तो इस डिजाइन को वेडिंग डे के लिए सेलेक्ट कर सकती हैं, जो आपको बेहद शानदार लुक देने में मदद करेगा. इसको सजाने के लिए स्लीव्स के चारों तरफ लेस भी लगवा सकती हैं. इसमें ज्वेलरी को सही तरीके से उभारा जा सकता है.
स्क्वायर नेक ब्लाउज
इस ब्लाउज का डिजाइन फ्रंट से स्क्वायर शेप में होता है, जो सामने से देखने में सिंपल लेकिन खूबसूरत लगता है. इसके साथ आप फुल या हाफ स्लीव्स भी करवा सकती हैं. ऐसे ब्लाउज के साथ एक चौकर और दो लंबी ज्वेलरी ज्यादा सजती हैं. इसकी बैक भी बहुत नॉर्मल डीप होती है, जो सादगी भरे लुक को देने में मदद करती है.
स्वीटहार्ट ब्लाउज
स्वीटहार्ट की खूबसूरती आपको चेस्ट के सामने की डीपनेस के साथ-साथ कट-आउट बहुत सुंदर लगेगा, जो ब्लाउज को काफी अट्रैक्टिव लुक देगा. आप इसे श्रिमर, ग्लिटर और हेवी लेस से भी सजा सकती हैं, जो बेहद शानदार लगेगी. इस तरह के ब्लाउज के साथ दो से तीन भारी नेकलेस पहन कर अपने आउटफिट को अच्छा लुक दे सकती हैं.
बोट कट ब्लाउज
इस तरह के डिजाइन ज्यादातर दुल्हनें साड़ी के साथ पहनना पसंद करती हैं. ये आपको फ्रंट और बैक को अच्छे से कवर करके बेहतरीन लुक देता है. सामने से ये ओवल शेप जैसा दिखता है. इस ब्लाउज में फुल स्लीव्स लगी हुई होती हैं. इसके साथ आप बहुत मिनीमल सा कोई नेकलेस पहन सकती हैं.