कितने पढ़े-लिखे हैं Google, Microsoft समेत बड़ी टेक दिगग्ज कंपनियों के CEO

Tech Companies CEOs Educational Qualification: आपने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट समेत तमाम बड़ी टेक कंपनियों के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन टेक कंपनियों के सीईओ कितने पढ़े-लिखे हैं. उन्होंने कौन सी यूनिवर्सिटि से डिग्री हासिल की है. अगर आप यह जानना चाहते हैं तो परेशान मत होइए. यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. आज हम आपको दुनिया की लीडिंग बड़ी टेक कंपनियों के सीईओ की एचुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बताते हैं.

रमन कुमार Wed, 03 Apr 2024-12:23 pm,
1/5

Sunder Pichai: Google और Alphabet के CEO

सुंदर पिचाई ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री और यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया के व्हार्टन स्कूल से MBA की डिग्री हासिल की. 2004 में उन्होंने गूगल ज्वाइन किया और क्रोम, क्रोम ओएस और गूगल ड्राइव जैसे प्रोडक्ट्स के विकास में अहम भूमिका निभाई. 2013 में एंड्रॉयड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बने.

2/5

Satya Nadella: माइक्रोसॉफ्ट के CEO

भारत के हैदराबाद में जन्मे सत्या नडेला ने मैंगलोर यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री और यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की. 1992 में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन किया. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बनने से पहले वे क्लाउड और एंटरप्राइज डिवीजन के प्रमुख रहे और माइक्रोसॉफ्ट Azure के विकास में अहम भूमिका निभाई.

3/5

Neal Mohan: यूट्यूब के CEO

यूट्यूब के सीईओ नील मोहन का बचपन अमेरिका के मिशिगन और फ्लोरीडा में बीता. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. मोहन गूगल में डिस्प्ले और वीडियो एडवरटाइजिंग प्रोडक्ट्स के वाइस प्रेजिडेंट रहे और बाद में यूट्यूब के CEO बने.

4/5

Jayshree Ullal: अरिस्टा नेटवर्क्स की CEO

जयश्री उल्लाल एक जानी-मानी बिजनेसवुमन और असिस्टा नेटवर्क की सीईओ हैं. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. साल 1993 में उन्होंने सिस्को सिस्टम्स ज्वाइन किया और महत्वपूर्म पदों पर रहीं. 2008 में वे अरिस्टा नेटवर्क्स की प्रेसिडेंट और CEO बनीं.

5/5

Shantanu Narayan: एडोब के CEO

एडोब के सीईओ शांतनु नारायण ने भारत की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका में पढ़ाई की. उन्होंने एडोब ज्वाइन करने से पहले एप्पल और सिलिकॉन ग्राफिक्स में काम किया. 1998 में शांतनु ने एडोब ज्वाइन किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link