एलिसा पैरी ने जीता दिल, WPL 2024 में लूट ली महफिल; कभी नहीं भूल पाएंगे RCB फैंस

एलिसा पैरी ने WPL 2024 में दो अर्धशतक लगाए हैं. एलिसा पैरी ने WPL 2024 में 7 छक्के भी लगाए हैं. गेंदबाजी करते हुए भी एलिसा पैरी का कोई जवाब नहीं था. एलिसा पैरी ने WPL 2024 के 9 मैचों में 7 विकेट झटके हैं. एलिसा पैरी का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 4 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. एलिसा पैरी को उनकी मेहनत का फल मिल गया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

तरुण वर्मा Mon, 18 Mar 2024-8:32 am,
1/6

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का खिताब जीतकर अपने फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की इस ट्रॉफी जीत में स्टार ऑलराउंडर एलिसा पैरी का बहुत बड़ा रोल रहा है. 

2/6

एलिसा पैरी इस पूरे WPL टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की रीढ़ रहीं. एलिसा पैरी ने जरूरत पड़ने पर RCB के लिए अहम मौकों पर रन बनाए हैं और नाजुक हालात में विकेट चटकाकर टीम को मजबूती दी है.

3/6

एलिसा पैरी को उनकी मेहनत का फल मिल गया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

4/6

एलिसा पैरी की ये खुशी तब दोगुनी हो गई जब उन्हें ऑरेंज कैप का अवॉर्ड दिया गया. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज को यह अवॉर्ड दिया जाता है. एलिसा पैरी ने WPL 2024 के कुल 9 मैचों में 69.40 की औसत से 347 रन बनाए हैं. 

5/6

एलिसा पैरी ने WPL 2024 में दो अर्धशतक लगाए हैं. एलिसा पैरी ने WPL 2024 में 7 छक्के भी लगाए हैं. गेंदबाजी करते हुए भी  एलिसा पैरी का कोई जवाब नहीं था. एलिसा पैरी ने WPL 2024 के 9 मैचों में 7 विकेट झटके हैं. एलिसा पैरी का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 4 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. एलिसा पैरी को ऑरेंज कैप जीतने के लिए 5 लाख रुपये मिले हैं.

6/6

WPL 2024 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की श्रेयंका पाटिल को पर्पल कैप का खिताब और 5 लाख रुपये मिले हैं. श्रेयंका पाटिल ने WPL 2024 में सबसे ज्यादा 13 विकेट झटके हैं. श्रेयंका को इमर्जिंग प्लेयर का भी अवॉर्ड मिला. इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपये अतिरिक्त मिले हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link