पिज्जा, केक से लेकर डोसा तक...Bollywood Actors के नाम पर बेची जाती हैं स्पेशल डिशेज, जानें खास मेन्यू का वेन्यू

Dishes named on Bollywood Celebs: आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के अलग-अलग शहरों में बॉलीवुड के स्टार्स के नाम पर खास डिशेज मिलती हैं. यानि आप दीपिका पादुकोण डोसा से लेकर करीना कपूर पिज्जा तक का लुत्फ उठा सकते हैं.

पूजा चौधरी Aug 23, 2023, 17:23 PM IST
1/5

अमेरिका में मिलता है दीपिका के नाम पर डोसा

Deepika Padukone: एक साउथ इंडियन स्टॉल पर दीपिका पादुकोण डोसा नाम से एक खास डिश मिलती है. वैसे इस डोसे को अगर आप खाना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब खूब ढीली करनी पड़ेगी. क्योंकि ये डोसा अमेरिका के टेक्सास में एक रेस्टोरेंट पर मिलता है.

2/5

कभी खाया है करीना कपूर पिज्जा

Kareena Kapoor: करीना कपूर साइज जीरो पिज्जा का स्वाद चखना चाहते हैं तो आपको जाना होगा दिल्ली जहां के एक पॉपुलर रेस्टोरेंट में करीना कपूर स्पेशल पिज्जा डिलीवर किया जाता है. इस थिन क्रस्ट पिज्जा है जिसे लो फैट चीज़ से तैयार किया जाता है.

3/5

सोनम के नाम पर मिलता है केक

Sonam Kapoor: सोनम कपूर के 25वें बर्थडे पर ये खास सरप्राइज उन्हें मिला था जब मुंबई की नामचीन बेकरी ने मैंगो ब्लूबैरी केक को सोनम स्पेशल केक नाम दिया था. आज भी ये केक सोनम कपूर के नाम पर ही बिकता है.

4/5

बॉबी केक भी है लाजवाब

Bobby Deol: बॉबी देओल भी उन्हीं सेलेब्रिटीज में से एक हैं जिनके नाम पर स्पेशल डिश परोसी जाती है. बॉबी केक एक खास डिश है जो चॉकलेट और फ्रूट्स से बनता है. ये केक लोगों के बीच काफी फेमस है.

5/5

मकडोनल्ड पर ऑर्डर करें कार्तिक आर्यन मील

Kartik Aaryan: मैकडोनल्ड की मील्स के दीवाने हैं और कार्तिक आर्यन हैं आपके फेवरेट एक्टर तो अब मैकडोनल्ड पर जाकर द कार्तिक आर्यन मील ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं सिर्फ मैकडोनल्ड ही नहीं बल्कि मुंबई के जुहू में सागर चाइनीज रेस्टोरेंट में भी कार्तिक आर्यन स्पेशल डिश मिलती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link