क्या इस लड़की ने तोड़ दिया ईशा देओल का घर? भरत तख्तानी संग बेंगलुरू में हुई थी स्पॉट!

Esha Bharat Divorce: शादी के 11 साल बाद ईशा देओल (Esha Deol) और भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) ने जैसे ही शादी को तोड़ने का ऐलान किया तो हर कोई शॉक्ड था. सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैली. जिसके बाद से हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिर इस लव मैरिज का दी एंड क्यों हुआ. इन दोनों सितारों के अलग होने के ऐलान के पहले से दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही थीं. यहां तक कि भरत का नाम एक लड़की के साथ भी जुड़ रहा था. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इन दोनों के बीच आई ये लड़की ही तलाक का कारण बनीं. जानिए आखिर कौन है ये लड़की जिसके आने के बाद ये दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए.

शिप्रा सक्सेना Feb 07, 2024, 12:22 PM IST
1/5

अलग हुए ईशा-भरत

ईशा देओल और भरत की दो बेटियां हैं. इन दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने के का फैसला लिया और ज्वाइंट स्टेटमेंट रिलीज करके फैंस को इस बारे में जानकारी दी.

 

2/5

क्या है ये तलाक की वजह?

ईशा और भरत तख्तानी ने लव मैरिज की थी. दोनों आए दिन एक साथ स्पॉट हो जाते थे. लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों के बीच शादी में अनबन की खबरें आ रही थीं. यहां तक कि ऐसी खबरें भी आई कि दोनों के बीच दूरी आने की वजह भरत का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है.

3/5

11 साल बाद टूटा रिश्ता

इन खबरों को तब और जोर मिला जब रेडिट यूजर ने ईशा और भरत के अलग होने की जानकारी दी थी. 

 

4/5

बैंगलुरू में हुए थे स्पॉट

इस पोस्ट में ये दावा किया गया था कि ईशा की शादी टूटने की वजह भरत का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. इस पोस्ट में ये भी लिखा गया था कि भरत को बेंगलुरू में एक पार्टी में कथित गर्लफ्रेंड के साथ देखा गया. 

 

5/5

कौन है ये लड़की?

इस पोस्ट में इस लड़की को लेकर दावा किया गया कि ये लड़की भी बेंगलुरू की रहने वाली है. इन खबरों के बीच ईशा के सोशल मीडिया पर नजर डालें तो आप देखेंगे कि ईशा ने लंबे वक्त से भरत के साथ कोई फोटो भी शेयर नहीं की है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link