BFJA 2024: चमचमाती साड़ी में ईशा देओल लगीं कमाल, तो मलाइका अरोड़ा बनीं बॉर्बी डॉल; अवॉर्ड इवेंट खूब चमके सितारे
BFJA 2024 Photos: बॉलीवुड सेलेब्स के लिए बीती शाम खूब बिजी रही है, जहां कुछ सितारे बुल्गारी और ईशा अंबानी का पार्टी का हिस्सा बने, तो कुछ अवॉर्ड्स और इवेंट्स का हिस्सा बने. बीती शाम BFJA (बॉलीवुड फिल्म्स जर्नलिस्ट अवॉर्ड) का आयोजन हुआ, जहां कई फिल्मी सितारे पहुंचे. ईशा देओल से लेकर मलाइका अरोड़ा के ग्लैमरस लुक ने इवेंट नाइट में चार-चांद लगाए.
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा बीती शाम BFJA 2024 में बॉर्बी डॉल लुक में पहुंची थीं. मलाइका ने पीच कलर का खूबसूरत लॉन्ग गाउन कैरी किया था. डिजाइनर गाउन के साथ मलाइका ने गले में हार्ट शेप पेंडल वाला नेकलेस कैरी किया था, साथ ही उन्होंने सटल-ग्लोसी मेकअप से अपना लुक कंपलीट किया था.
ईशा देओल फोटोज
ईशा देओल भी BFJA 2024 में खूब ग्लैमर का जलवा दिखाती नजर आईं. ईशा ने क्रीम कलर की चमचमाती साड़ी कैरी की थी. ईशा देओल ने साड़ी के साथ कानों में लॉन्ग ईयरिंग्स के अलावा किसी तरह की हैवी ज्वेलरी कैरी नहीं की थी. ईशा अंबानी ने अपने लुक को सटल मेकअप और ओपन हेयर्स के साथ कंपलीट किया था.
तनीषा मुखर्जी
तनीषा मुखर्जी ब्लैक और पर्पल कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगीं. तनीषा ने ब्लैक कलर के ब्लाउज और पर्पल लहंगे के साथ गले में डायमंड नेकलेस कैरी किया था. तनीषा की नई फोटोज को नेटीजन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
दिव्या दत्ता
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने अपने सिंपल और एलिगेंट लुक से पूरे इवेंट की लाइमलाइट बटोर ली. दिव्या दत्ता पिंक कलर की साड़ी के साथ गले में नेकलेस और कानों में झुमका पहने नजर आईं. दिव्या दत्ता ने अपने देसी अंदाज से खूब फैंस को इंप्रेस कर दिया है.
शबाना आजमी
एक्ट्रेस शबाना आजमी भी BFJA 2024 के लिए पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक कलर की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आईं.
मानव कौल
राइटर और एक्टर मानव कौल भी डैशिंग लुक में BFJA 2024 के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मानव कौल ऑल ब्लैक लुक में नजर आए.