Exit Poll Result 2023: सामने आ गए 5 राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे, जानें कहां किस पार्टी की बन रही सरकार
Exit Poll Result 2023: देश के पांच राज्यों में हुए असेंबली चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. इन पोल के नतीजों पर भरोसा किया जाए तो कांग्रेस बड़ा उलटफेर करती नजर आ रही है.
मिजोरम एग्जिट पोल 2023
मिजोरम चुनाव के बाद सामने आए एग्जिट पोल में मौजूदा मुख्यमंत्री जोरामथांगा की पार्टी MNF वापसी करती नजर आ रही है. CNX के एग्जिट पोल में उन्हें 40 सदस्यीय असेंबली में 14 से 18 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. जबकि कांग्रेस को 8-10 सीटे मिलने का अनुमान जताया गया है.
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल 2023
छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय असेंबली में सर्वे करने वाली सभी एजेंसियों ने कांग्रेस की वापसी की संभावना जताई है. उसे 40 से 56 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं बीजेपी को 36 से 48 सीट मिलने की संभावना व्यक्त की गई है.
राजस्थान एग्जिट पोल 2023
राजस्थान की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां में नजदीकी मुकाबला नजर आ रहा है. 200 मेंबर वाली असेंबली में सरकार बनाने के लिए 101 सीटें जरूरी हैं. सर्वे में बीजेपी को 80 से 110 और कांग्रेस को 71 से 106 मिलने का अनुमान जताया गया है.
मध्य प्रदेश एग्जिट पोल 2023
मध्य प्रदेश में भी मामला बराबरी पर फंसा नजर आ रहा है. वहां की असेंबली में कुल 230 सीटें हैं. एग्जिट पोल के कुछ सर्वे में बीजेपी तो कुछ में कांग्रेस को विजेता दिखाया गया है. ऐसे में ऊंट किस करवट बैठेगा, यह देखने लायक बात होगी.
तेलंगाना एग्जिट पोल 2023
तेलंगाना के अधिकतर सर्वे में पिछले 10 साल से सत्ता में जमे केसीआर की कुर्सी खिसकती नजर आ रही है. उन्हें 46 से 56 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि कांग्रेस को 58 से 68 सीटों के साथ सत्ता में आने की संभावना जताई गई है.