गौरी खान के रेस्टोरेंट में फराह खान ने Ed Sheeran के लिए रखी पार्टी, ऋतिक से लेकर आर्यन खान समेत ये 18 सेलेब्स आए नजर

Farah Khan Host welcome party for Ed Sheeran: ED शिरीन इन दिनों इंडिया में हैं. वह दुनियाभर में अपने गानों को लेकर मशहूर हैं. फराह खान ने उनके लिए वेलकम पार्टी होस्ट की. जहां आर्यन खान, ऋतिक रोशन समेत तमाम सितारे नजर आए. तो चलिए आपको दिखाते हैं ED शिरीन के लिए रखी पार्टी की फोटोज. जहां बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए.

वर्षा Mar 16, 2024, 13:23 PM IST
1/12

ED शिरीन इन दिनों इंडिया में हैं

इंग्लिश सिंगर और सॉन्ग राइटर ED शिरीन इन दिनों इंडिया में हैं. उनका मुंबई में परफॉर्में भी था. ऐसे में डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने उनके वेलकम के लिए पार्टी रखी. जहां आर्यन खान, ऋतिक रोशन, भावना पांडे, चिंकी पांडे, सबा आजाद, अदितिय रॉय हैदरी से लेकर राजकुमार राव जैसे तमाम सेलेब्स दिखे. तो चलिए दिखाते हैं कौन किस अंदाज में नजर आया.

2/12

सेलिब्रिटीज का जमावड़ा भी देखने को मिला

सिंगर ED शिरीन की वेलकम पार्टी के लिए फराह खान ने गौरी खान के नए रेस्टोरेंट 'टोरी' को चुना. यहीं पर धमाकेदार पार्टी हुई. पार्टी के मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जमावड़ा भी देखने को मिला. ED शिरीन के साथ सब सेलेब्स ने इंस्टाग्राम पर भी फोटोज शेयर की हैं.

3/12

गौरी खान ने इसी साल मुंबई में अपना रेस्टोरेंट खोला है

मालूम हो, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने इसी साल मुंबई में अपना रेस्टोरेंट खोला है, जो कि बांद्रा के पाली हिल में लोकेटेड है. अब तक इस रेस्टोरेंट में कई पार्टी हो चुकी है. अब ED शिरीन की वेलकम पार्टी के लिए भी फराह खान ने इसी जगह को चुना.

 

4/12

अरशद वारसी

अरशद वारसी ने 'झलक दिखला जा 11' में फराह खान के साथ काम किया है. दोनों के साथ मलाइका अरोड़ा टीवी शो को जज किया करते थे. इस सीजन की विनर मनीषा रानी बनी थी. फिलहाल झलक का 11वां सीजन खत्म हो चुका है.

5/12

फरहान अख्तर

एड शिरीन की वेलकम पार्टी में डायरेक्टर, सिंगर और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर भी नजर आए. शाहरुख खान के परिवार से आर्यन खान दिखे तो ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी कैमरों से बचती बचाती दिखीं.

6/12

मलाइका अरोड़ा

'झलक दिखला जा 11' की जज रही मलाइका अरोड़ा भला कैसे पार्टी से मिस हो सकती हैं. फराह खान की अच्छे दोस्त में से एक मलाइका भी हैं. वह इस पार्टी में कुछ इस तरह का गाउन पहने नजर आईं.

7/12

एड ने देखी है ये फिल्म

हुमा कुरैशी भी इस पार्टी में नजर आई थीं. उन्होंने यह भी खुलासा किया किईडी एड शिरीन ने उन्हें बताया था कि उन्होंने उनकी पहली फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर देखी थी,जिसे अनुराग कश्यप ने बनाया था.

8/12

राजकुमार राव, पत्रलेखा और अदिति रॉय हैदरी

राजकुमार राव, पत्रलेखा भी फराह खान के अच्छे दोस्त हो. अगर राजकुमार के घर कोई फंक्शन होता है तो फराह जरूर नजर आती हैं और अगर फराह की पार्टी हो तो कपल जरूर नजर आता है. इसी तरह अदिति रॉय हैदरी भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं.

9/12

एड की ये दूसरी ट्रिप है

फराह ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन बच्चों के साथ एड की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. मालूम हो एड की ये दूसरी ट्रिप है. पहली बार वह इंडिया साल 2015 में आए थे.

10/12

माधुरी दीक्षित

एड शिरीन की पार्टी के लिए माधुरी दीक्षित भी हसबैंड के साथ पहुंचीं. वैसे वह तो शुक्रवार को बुल्गारी-ईशा अंबानी की पार्टी में भी पहुंची थीं. 

11/12

महीप कपूर

संजय कपूर की पत्नी और शनाया कपूर की मां महीप का ये अंदाज देखने को मिला. वैसे महीप, ऋतिक, सबा, चंकी पांडे, राजकुमार राव, पत्रलेखा, फराह खान, मलाइका, अरशद वारसी..सभी को मिला लें तो ये 18 सेलेब्स हैं जो इस पार्टी का हिस्सा बने.

12/12

चंकी पांडे पत्नी के साथ

ये तस्वीर है चंकी पांडे और उनकी पत्नी भावना पांडे की. दोनों फराह की पार्टी में साथ में नजर आए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link