Photos: बालों के झड़ने से परेशान? बालों में लगाना शुरू कर दें फूलों से बने ये 5 असरदार घोल, जड़ें हो जाएंगी मजबूत; सफेदी भी होगी गायब
Medicinal Flowers for Hair: वक्त से पहले ही बालों के झड़ने और सफेद होने की समस्या से हर कोई परेशान है. इस समस्या से बचने के लिए लोग एलोपैथी से लेकर तमाम तरह के उपाय इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें अक्सर पर्याप्त फायदा नहीं मिल पाता. आज हम आपको ऐसे 5 औषधि गुणों वाले फूलों के बारे में बताएंगे, जो बालों की ग्रोथ करने में मदद करते हैं.
फूलों में औषधीय गुण
आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक फूलों में तमाम तरह के औषधीय गुण होते हैं. वे अमीनो एसिड से भरपूर होते हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन में मदद मिलती है. इससे बालों की जड़ मजबूत होती हैं, जिससे बालों के विकास में मदद मिलती है.
चमेली
जिन लोगों के बाल घुंघराले या सूखे हों, उन्हें चमेली यानी जैस्मिन का तेल इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. इसके इस्तेमाल से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और उनका पोषण बेहतर होता है. ज्यादा फायदे के लिए चमेली के तेल को विटामिन-ई तेल के साथ मिलाकर बालों में 30 मिनट तक लगाएं और फिर हल्का शैंपू करके ठंडे पानी से धो लें. इससे बालों का सूखापन गायब हो जाएगा.
गुलाब
गुलाब के फूलों में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो खोपड़ी यानी स्कैल्प को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. इसका सही तरीके से फायदा लेने के लिए आप गुलाब जल को पानी में उबालकर उससे कुल्ला करें. साथ ही अपने बालों में चमक लाने के लिए हेयर धोने के बाद उनकी गुलाब जल से कंडीशन करें. ऐसा करने से बालों का झड़ना रोकने में मदद मिलती है.
गुड़हल (हिबिस्कुस)
गुड़हल को अंग्रेजी में हिबिस्कुस भी कहा जाता है. इसके फूल अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो बालों को झड़ने से रोकते हैं. गुड़हल के फूल की पंखुड़ियों को एक चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच दही के साथ मिला लें. इसके बाद उसे बालों में 30 मिनट तक लगाकर रखें. फिर गुनगुने पानी से धो लें.
गेंदे का फूल
गेंदे के फूल के बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. असल में इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो खोपड़ी यानी स्कैल्प की सूजन को कम करने में मदद करते हैं. इसका सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए नारियल के तेल में गेंदे की कुछ पंखुड़ियाँ डालें और फिर उसे 30-40 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. इसके बाद सिर को गुनगुने पानी से धो लें.
कमल के फूल
कमल के फूल भी बालों की ग्रोथ में बहुत मदद करते हैं. इसके लिए आप कमल का तेल निकालें और इसे नारियल के तेल के साथ मिला लें. इसके बाद उस घोल को बालों में लगाकर 30 मिनट तक रखें और फिर हल्के शैम्पू से धो लें. ऐसा करने से आपके सूखे और क्षतिग्रस्त बालों के रोमों को हाइड्रेट करने में मदद मिलेगी. साथ ही उनकी पुरानी चमक लौट आएगी.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.