शादी से पहले वन नाइट स्टैंड कर चुकीं ये हसीना, 17 साल बड़े फ्लॉप एक्टर से लिए फेरे, आखिर में मिला धोखा

Flop Actor Wife Hit in Business: बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिनकी वाइफ भले ही फिल्मों में नहीं लेकिन वो सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं. ऐसी ही हसीना है जिनके पति फिल्मों में तो सुपर फ्लॉप हैं, लेकिन वो काफी सक्सेसफुल हैं. यहां तक कि हाल ही में एक शो आईं और एक्टिंग डेब्यू भी कर लिया. एक शो में इन्होंने ऐसी बात बताई जिसे जानकर आप शॉक्ड रह जाएंगे. जानिए इन्होंने ऐसा क्या कह दिया कि उनका बयान आग लगा रहा है.

शिप्रा सक्सेना Nov 15, 2024, 14:52 PM IST
1/6

कौन हैं ये?

ये कोई और नहीं संजय कपूर की बीवी महीप कपूर हैं. 42 साल की महीप एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलेस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में दिखीं. महीप अपने बिजनेस के अलावा फैशन सेन्स और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. इनकी और संजय की बेटी शनाया, जल्द ही डेब्यू करने वाली हैं. 

2/6

वो पहली मुलाकात

महीप रौनक रजानी के शो में पहुंचीं. इस दौरान इन्होंने अपनी निजी लाइफ की वो बातें बताईं जिसे अब तक उन्होंने कभी नहीं बताया था. महीप ने अपनी और संजय की पहली मुलाकात के बारे में बताया.

 

3/6

वो रात...

महीप ने कहा कि 'मेरी और संजय की लव स्टोरी काफी सिंपल थी. मैंने बस एक आदमी के साथ वन नाइट स्टैंड किया. मुझे उस वक्त ये भी नहीं पता था कि मैं उससे शादी कर लूंगी. मैं बिना किसी इनविटेशन के उसकी पार्टी में चली गई थी. जहां पर उससे मिली.'

4/6

बुरी तरह से ड्रंक थी

'मैंने बहुत पी ली थी. वहीं पर उनके पूरे परिवार से मिली. मेरी सास, ससुर, सुनीता, अनिल और श्री से. उन्होंने फिर भी मुझे अपने घर की बहू के तौर पर एक्सेप्ट कर लिया. हम लोगों का कोई प्रपोजल वाला कुछ नहीं हुआ था. मैंने उनके काफी छोटी हूं उम्र में. उस वक्त इंस्टाग्राम भी नहीं था. उन्होंने बस मुझसे कहा- देखो हम लोग शादी कर रहे हैं.' 

5/6

शादी को हुए 30 साल

ये बात 1990s नाइटक्लब की है. दोनों ने बहुत ज्यादा पी रखी थी. जैसे ही उन्होंने कहा कि हम दोनों शादी कर रहे हैं. मैं टकीला शॉट ले रही थी. और तभी मैंने भी कहा- ओके फाइन. उसके बाद हम दोनों ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया. साथ में हम लोगों को 30 साल हो गए हैं.

6/6

महीप को धोखा दे चुके संजय

महीप और संजय कपूर में उम्र का फासला काफी ज्यादा है. महीप 42 की है तो संजय 59 साल के. यानी महीप संजय से 17 साल छोटी है. कई इंटरव्यू में महीप ये भी बता चुकी हैं कि शादी के कुछ साल ठीक नहीं बीते. संजय ने उन्हें धोखा दिया. लेकिन उन्होंने सब कुछ पीछे छोड़कर बच्चों की खातिर शादी को बचाया. आपको बता दें, महीप और संजय ने 1997 में शादी की थी. इनकी पहली बेटी शनाया कपूर 1999 में हुई और बेटा जहान कपूर 2006 में.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link