सालों से इस तलाकशुदा एक्टर संग लिव-इन में रह रही ये हसीना, दो बार बन चुकीं बिन ब्याही मां, उम्र में 14 साल छोटी
This Actress 2 Kids Mom Not Married: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जो अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो दो बच्चों की मां हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की. लंबे वक्त से एक्टर को डेट कर रहीं और सालों से लिव-इन-रिलेशनशिप में हैं. यहां तक कि उनका ड्रग्स केस में भी नाम आ चुका है. जानिए ये हसीना कौन हैं.
कौन हैं ये हसीना?
ये हसीना कोई और नहीं अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स हैं. 37 साल की ग्रैब्रिएला साउथ अफ्रीका की रहने वाली हैं. इनकी मां आर्टिस्ट थीं और दादी फैब्रिक स्टोर चलाती थीं. इन्हीं से इंस्पायर होकर गैब्रिएला ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया और महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दी.
विदेश से आकर भारत में बसीं
लेकिन लाइमलाइट में तब आईं जब 2002 में साउथ अफ्रीका में मिस इंडिया प्रीमियर लीग बॉलीवुड में पार्टिसिपेट किया. इस कॉन्टेस्ट से गैब्रिएला को इंडिया में काफी एक्सपोजर मिला. इसके बाद गैब्रिएला मॉडलिंग असाइनमेंट की तलाश करते हुए भारत आ गईं. जिसके बाद कई कंपनियों के साथ काम किया और फिल्मों का रुख किया.
मॉडल से बनीं एक्ट्रेस
ये मलयालम फिल्म रेड वाइन के प्रोमो गाने में दिखीं. इसके अलावा आदित्य नारायण के गाने 'तू ही प्यार है' म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं. इसके साथ ही बॉलीवुड फिल्म 'सोनाली केबल' और तेलुगू फिल्म 'ओपिरी' में काम किया.
अर्जुन रामपाल की हैं गर्लफ्रेंड
गैब्रिएला उस वक्त ज्यादा सुर्खियों में आ गई जब उन्होंने अर्जुन रामपाल संग रिलेशनशिप का ऐलान किया था. ये बात साल 2019 की है जब उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वो अर्जुन रामपाल के बच्चे की मां बनने वाली हैं. इस खबर ने सभी को चौंका दिया. अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला की मुलाकात अफ्रीका में हुई थी.
बिना शादी के 2 बार बनीं मां
गैब्रिएला को डेट करने से पहले पहले अर्जुन मेहर जेसिया से तलाक ले चुके थे. ये दोनों शादी के 21 साल बाद अलग हुए थे. इनकी दो बेटियां है माहिका और मायरा. वहीं गैब्रिएला और अर्जुन ने अपने दूसरे बेटे के पेरेंट्स 20 जुलाई, 2023 को बनें. इन दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है और लंबे वक्त से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. गैब्रिएला क्लोदिंग लेबल 'Deme' चलाती हैं. इसके अलावा वह VRTT Vintage नाम के प्लेटफॉर्म की भी को-ओनर हैं जो इस्तेमाल किए गए लग्जरी आइटम्स को खरीदता और बेचने का काम करता है.
14 साल हैं छोटी
हालांकि शादी को लेकर जब अर्जुन से पूछा गया तो एक इंटरव्यू में कहा था कि शादी सिर्फ पेपर ऑफ पीस है. मुझे ऐसा लगता है कि हम दोनों शादीशुदा ही है. मेरे दिमाग में ऐसा कोई शक नहीं है. शादी कई बार एक दूसरे को लेकर आपका एटीट्यूड बदल देती है. जो भी हमारे बीच हुआ वो सब ऑर्गेनिक हुआ. मुझे नहीं लगता कि किसी को जस्टिफाई करने की जरूरत है. अर्जुन 51 के हैं तो गैब्रिएला 37 की. लिहाजा गैब्रिएला अर्जुन से उम्र में 14 साल छोटी हैं.