मां लक्ष्‍मी को नाराज कर देते हैं ये काम, लाख कोशिशों के बाद भी घर में नहीं टिकता पैसा

Garuda Purana PDF: महापुराण माने गए गरुड़ पुराण में जन्‍म-मृत्‍यु, पाप-पुण्‍य के अलावा धन-दौलत पाने के तरीके भी बताए गए हैं. गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे काम नहीं करना चाहिए जो धन की देवी मां लक्ष्‍मी को नाराज कर दें. फिर ऐसे घर में कभी धन नहीं टिकता है.

श्रद्धा जैन Sun, 24 Dec 2023-1:54 pm,
1/5

ना करें ये गलतियां

गरुड़ पुराण के अनुसार ये गलतियां करने से मां लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु नाराज हो जाते हैं. साथ ही व्‍यक्ति का सौभाग्‍य भी दुर्भाग्‍य में बदल जाता है. उसकी संपत्ति, सुख नष्‍ट हो जाता है. 

2/5

ईर्ष्‍या

जो लोग दूसरों से ईर्ष्‍या करते हैं या दूसरों की खुशी देखकर जलन करते हैं उनके पास कभी पैसा नहीं टिकता है. यह जलन उन्हें अंदर ही अंदर खोखला करती रहती है. बेहतर है कि हमेशा उसमें ही खुश रहे हैं जो आपके पास है. साथ ही उसके लिए भगवान को शुक्रिया भी करें. 

3/5

गंदगी

गरुड़ पुराण के अनुसार मां लक्ष्‍मी कभी भी उन जगहों पर वास नहीं करती हैं, जहां गंदगी हो. लिहाजा अच्‍छी आर्थिक स्थिति पाने की इच्‍छा रखते हैं तो हमेशा अपने घर में और आसपास सफाई रखें. गुजरते समय के साथ आप पर मां लक्ष्‍मी जरूर मेहरबान होंगी. 

4/5

अहंकार

पैसे पर अहंकार करने वाला, गलत कामों पर धन खर्च करने वाला व्‍यक्ति कितना भी अमीर हो, उसे गरीब होने में देर नहीं लगती है. मां लक्ष्‍मी ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती हैं जो दूसरों का अपमान करें या गलत काम करें.

5/5

आलस्य

आलसी व्‍यक्ति को ना धन मिलता है और ना ही सम्‍मान. कर्म करने वाले व्‍यक्ति पर ही भगवान कृपा करते हैं. अपना समय बर्बाद करने वाले व्‍यक्ति हमेशा दुखी रहते हैं और अभावों में जीवन बिताते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link