Celebs Spotted: स्टाइल में लंच के लिए निकलीं गौरी खान, तो जाह्नवी ने देसी गर्ल बन लूटी लाइमलाइट; सितारों ने कुछ ऐसे सजाई मायानगरी की शाम!

Bollywood Celebs Spotted in Mumbai: बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैशन सेंस से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. बीते दिन भी जब अलग-अलग जगहों पर सेलेब्स स्पॉट हुए तो अपने ग्लैमरस स्टाइल से सोशल मीडिया की सारी लाइमलाइट लूट ले गए. गौरी खान बेटे अबराम के साथ लंच के लिए गॉर्जियस अंदाज में निकलीं तो जाह्नवी कपूर ने साड़ी पहन अदाओं से फैंस के दिल धड़का दिए.

प्राची टंडन Dec 04, 2023, 06:29 AM IST
1/7

MIra Rajput in glam lookMIra Rajput in glam look

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत बीते दिन खूब स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट हुईं. मीरा राजपूत हाई स्लिट मल्टीकलर ड्रेस पहने गॉर्जियस लुक में नजर आईं. गॉगल्स और ओपन हेयर के साथ मीरा खूब कमाल लगीं.

2/7

Gauri Khan with son Abram KhanGauri Khan with son Abram Khan

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान छोटे बेटे अबराम के साथ एक रेस्टोरेंट लंच के लिए पहुंची थीं. गौरी ने लंच डेट के लिए ब्लैक टॉप के साथ ब्लू डेनिम जैकेट कैरी की थी. गॉगल्स और कैप के साथ गौरी ने अपना स्टाइलिश लुक पूरा किया था. 

3/7

Animal Promotion Bobby DeolAnimal Promotion Bobby Deol

बॉबी देओल फिल्म एनिमल की ऑडियंस का रिएक्शन जानने और उनसे रूबरू होने के लिए मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स बीती शाम पहुंचे थे. बॉबी देओल ने एक बार फिर अपने चार्म से लाइलाइट बटोरी. 

4/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस बीती शाम एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं. जहां एक्ट्रेस पीली साड़ी पहन देसी गर्ल लुक में नजर आईं. पीली साड़ी के साथ जाह्नवी ने गले में नेकलेस पहन खूब चमकती नजर आईं.

5/7

बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे बीते दिन एक इवेंट का हिस्सा बने थे. डार्क ब्राउन शेड वाली शर्ट पहने शिव ठाकरे किसी हीरो से कम नहीं लगे. 

6/7

एक्टर वरुण धवन गॉगल्स लगाए कैजुअल लुक में बीते दिन मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. एक्टर ने पैपराजी के साथ भी जमकर पोज किए. 

7/7

विक्की कौशल नई फिल्म सैम बहादुर के प्रमोशन के लिए बीती शाम ब्राउन जैकेट और ब्लैक टी-शर्ट जींस पहने स्पॉट हुए. विक्की ने लुक के साथ-साथ स्माइल से भी फैंस को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link