दिल्ली-मुंबई से भी लग्जरी होगा बिहार का यह स्टेशन! रेलवे ने कहा- अंतिम फेज में रिडेवलपमेंट का काम... देखें Photos

गया स्टेशन को डेवलप करने पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस साल के अंत तक डेवलपमेंट कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पुनर्विकास के बाद इस स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी.

सुदीप कुमार Sun, 24 Nov 2024-9:45 pm,
1/5

Gaya Junction Renovation Project

बिहार के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक गया स्टेशन का डेवलपमेंट का काम अब अंतिम चरण में है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अगले 45 दिनों तक कई ट्रेनों के परिचालन में अहम बदलाव किया है.

 

2/5

Gaya Junction Renovation Project

तीव्र गति से जारी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को देखते हुए दानापुर DRM ने जानकारी दी है कि बिहार का गौरव- गया जी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अब अंतिम चरण में है. इस मद्देनजर कई ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेट तो कई दूसरे रूटों से चलेंगी.

 

3/5

दानापुर DRM आधार राज ने आगे कहा है कि गया स्टेशन के लिए टिकट बुक करने से पहले शॉर्ट टर्मिनेशन, कैंसिलेशन या डायवर्जन को जरूर चेक करें. बिहार के गौरव को देखने के लिए आपको 45 दिनों के लिए एक छोटी सी कीमत चुकानी होगी. 

 

4/5

स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत गया स्टेशन को डेवलप करने पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस साल के अंत तक डेवलपमेंट कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पुनर्विकास के बाद इस स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी.

 

5/5

पुनर्विकास के बाद गया स्टेशन को जब फिर से शुरू किया जाएगा तो यहां यात्रियों के ठहरने के लिए एक्स्ट्रा 6400 वर्ग मीटर का वेटिंग हॉल होगा. स्टेशन पर कुल 23 लिफ्ट और 11 एस्क्लेटर की सुविधा होग. इसके अलावा टिकट बुकिंग के लिए भी एक्स्ट्रा काउंटर होंगे.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link