Geyser बना टाइम Bomb, टिक-टिक कर होगा धमाका! सर्दियों में भूलकर भी न करें ये गलतियां
Geyser Blast common mistakes: नवंबर आ गया है और अब सर्दी बढ़ने लगी है. सर्दियों में गर्म पानी बहुत जरूरी होता है, इसलिए कई घरों में गीजर लगा होता है. लेकिन अगर गीजर का सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो इससे कई तरह के हादसे हो सकते हैं, जैसे बिजली का झटका लगना, आग लगना या यहां तक कि विस्फोट भी हो सकता है. इसलिए गीजर का इस्तेमाल करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप गीजर का सुरक्षित इस्तेमाल कर सकते हैं.
गीजर को ज्यादा देर तक चालू न रखें
कई लोग गीजर को लंबे समय तक चालू छोड़ देते हैं, जो गलत है. इससे बिजली बर्बाद होती है और गीजर खराब हो सकता है, यहां तक कि विस्फोट भी हो सकता है. गीजर का इस्तेमाल खत्म होने के बाद या पानी गर्म होने से पहले इसे बंद कर दें.
नहाते समय गीजर बंद रखें
नहाने के दौरान गीजर चालू रखना सुरक्षित नहीं है. अगर बिजली आती-जाती है तो करंट लग सकता है. इसलिए नहाने से पहले गीजर बंद कर दें.
अच्छा ब्रांड का गीजर खरीदें
गीजर खरीदते समय अच्छे ब्रांड का गीजर खरीदें. सस्ते गीजर खराब क्वालिटी के हो सकते हैं और इनमें सुरक्षा के फीचर्स कम हो सकते हैं.
गीजर की नियमित जांच करवाएं
हर साल सर्दी शुरू होने से पहले गीजर की जांच करवाएं. इससे पता चल जाएगा कि गीजर ठीक से काम कर रहा है या नहीं.
सर्दियां बीतेंगी आराम से
सर्दियों में गर्म पानी के लिए गीजर बहुत ज़रूरी होता है. लेकिन गीजर का गलत इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है. इसलिए, गीजर का इस्तेमाल करते समय सावधान रहें और इन टिप्स को फॉलो करें. इससे आप हादसों से बच सकते हैं और सर्दी के मौसम का आराम से मजा ले सकते हैं.