बम की तरह फटेगा गीजर! नहाने से पहले भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

Water Heater Geyser Most Common Mistakes: ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में गीजर का इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है. गीजर से पानी गर्म करने से नहाने और बर्तन धोने में आसानी होती है. हालांकि, गीजर का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे आग लगने और बिजली के झटके लगने जैसी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं किन 5 चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए...

1/5

समय पर करें ऑफ

गीजर का इस्तेमाल करते समय अक्सर लोग यह भूल जाते हैं कि जब उनका काम पूरा हो जाए तो गीजर को बंद कर दें. ऐसा करने से गीजर लगातार गर्म होता रहता है, जिससे बिजली का बिल बढ़ सकता है, पानी की क्वालिटी खराब हो सकती है और गीजर खराब भी हो सकता है. इसके अलावा, अगर गीजर ज्यादा देर तक ऑन रह जाए तो उससे गीजर में ब्लास्ट होने की घटना भी हो सकती है.

2/5

खुद से न करें इंस्टॉल

यदि आपने नया गीजर खरीदा है, तो आप इसे खुद से फिट करने का सोच रहे होंगे. ऐसा करने से आपको कुछ पैसे बच सकते हैं, लेकिन यह एक जोखिम भरा काम है. गीजर फिट करने के लिए कुछ विशेष कौशल और ज्ञान की आवश्यकता होती है. यदि आप किसी भी तरह की गलती करते हैं, तो इससे गीजर खराब हो सकता है, आग लग सकती है, या बिजली का झटका लग सकता है.

3/5

न खरीदें गैस वाला गीजर

बिजली की खपत कम करने के लिए लोग गैस वाले गीजर का इस्तेमाल करते हैं. इन गीजर में ब्यूटेन और प्रोपेन नाम की गैस होती है, जो कार्बन डाय ऑक्साइड पैदा करती है. अगर आपके पास गैस वाला गीजर है तो एग्जॉज फैन जरूर लगाएं. ताकि गीजर की गैस बाहर निकली जा सके. 

4/5

बच्चों से रखें दूर

बाथरूम में गीजर लगवाते समय अक्सर लोग यह गलती कर जाते हैं कि वे इसे बच्चों की पहुंच से दूर नहीं लगाते हैं. ऐसा करने से बच्चे गीजर को छू सकते हैं, जिससे उन्हें बिजली का झटका लग सकता है.

5/5

चेक करें ISI मार्क

सस्ता देखकर लोकल गीजर बिल्कुल न खरीदें. उसमें हो सकता है कि ISI मार्क न हो. यह वो मार्क है जो क्वालिटी चेक के बाद दिया जाता है. ISI मार्क वाले ज्यादा सुरक्षित और टिकाउ होते हैं. ऐसे में ISI मार्क वाला ही खरीदें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link