बम की तरह फटेगा गीजर! बचने के लिए तुरंत करें ये 5 काम, बिजली बिल भी आएगा काम

Geyser Using Tips: सर्दी के मौसम में गीजर और रूम हीटर ज़रूरी हो जाते हैं. लेकिन अगर आपका गीज़र ख़राब है, तो इससे बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकता है. साथ ही, आपका बिजली बिल बहुत ज्यादा आ सकता है. अगर आप सर्दियों में इलेक्ट्रिक गीज़र इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें. आज हम आपको 5 टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप गीजर को फटने से और बिजली बिल भी बचा सकते हैं...

मोहित चतुर्वेदी Thu, 14 Nov 2024-7:17 am,
1/5

सॉफ्ट वॉटर का इस्तेमाल

गीजर में हमेशा सॉफ्ट वॉटर डालें, क्योंकि हार्ड वॉटर गीजर को जल्दी ख़राब कर देता है. इससे गीजर की लाइफ भी जल्दी खत्म हो जाती है.

2/5

पानी न होने पर चालू न करें

गीजर को खाली होने पर कभी भी चालू न करें. इससे गीज़र फट सकता है और बड़ा नुकसान हो सकता है.

3/5

गीजर में होना चाहिए ये फीचर

ऐसे गीजर का इस्तेमाल करें जो पानी गर्म होने पर अपने आप बंद हो जाए. इससे बिजली की बचत होगी.

4/5

न हो गीजर में लीकेज

गीजर के वाल्व को समय-समय पर चेक करें, ताकि पानी न टपके. पानी टपकने से बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकता है और करंट लग सकता है.

5/5

न करें ओवरहीट

पानी को सही तापमान पर गर्म करें. ज़्यादा गर्म पानी से पाइपलाइन खराब हो सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link