बिल्ली जैसी शक्ल पाने के लिए लड़की ने करवाई सर्जरी पे सर्जरी, जिधर भी जाती घूरने लगते हैं लोग
Girl Body Modification: इटली की एक 22 साल की महिला चियारा डेल`एबेट (Chiara Dell`Abate) एक बिल्ली बनना चाहती है. उसने अपने शरीर को बिल्ली जैसा बनाने के लिए कई सारी सर्जरी करवाईं, जिससे उसका बदन देखने में आम इंसानों से बेहद अलग हो गया है.
बॉडी के कई हिस्सों पर बनवाए टैटू
इतना ही नहीं, वह जब भी बाहर निकलती है तो लोग उसे ही घूरने लग जाते हैं. उसने न सिर्फ टैटू बनवाएं, बल्कि बॉडी मॉडिफिकेशन करवाएं. अब उसकी कहानी दुनिया भर में चर्चित हो गई है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके इस मॉडिफिकेशन की वजह से ऑनलाइन और रियल वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है.
शरीर 20 अलग तरह के मॉडिफिकेशन
अपने सोशल मीडिया अकाउंट "आयडिन मॉड" पर चियारा ने टिकटॉक पर लाखों लोगों के साथ अपनी मॉडिफिकेशन की यात्रा को शेयर किया. उसने शरीर के 20 अलग-अलग मॉडिफिकेशन करवाएं. चियारा ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन सफर 11 वर्ष की उम्र से ही शुरू कर दिया था. उसने अपनी पहली पियर्सिंग 11 साल पहले करवाई थी और अब तक उसने कुल 72 पियर्सिंग करवा ली है.
नाक, कान, जीभ सभी जगहों पर अतरंगी चीजें
वह लोगों के कुछ अलग दिखने की चाह में थी और अब वह बिल्कुल बिल्ली की तरह दिखना चाहती है. उसे देखकर कई बार लोग डर जाते हैं. इन मॉडिफिकेशन में नाक में छेद, जीभ को दो हिस्सों में करना, 0.8 सेंटीमीटर ऊपरी होंठ में छेद सहित कई विशेषताएं शामिल हैं.
होंठ पर भी करवाएं हैं छेद
चियारा ने अपने मॉडिफिकेशन सफर के बारे में अपना एंगल शेयर करते हुए यह भी कहा, "मैं सोच रही हूं कि मैं एक बहुत अच्छी कैट वुमन बनूंगी." अपने एक वीडियो में, वह अपने होंठों के ठीक ऊपर दो छेदों के जरिए अपनी दो हिस्सों में हुई जीभ को बाहर भी निकाला, जो देखने में थोड़ा भयावह है.
शरीर के इन हिस्सों पर भी मॉडिफिकेशन
चियारा ने ब्लेफेरोप्लास्टी करवाई, एक सर्जिकल प्रोसिजर ऊपरी और निचली पलकों को बढ़ाना था. इसके पीछे लड़की का मकसद सौंदर्य में सुधार करना था. उसकी ट्रांसफॉर्मेशन पियर्सिंग और कॉस्मेटिक सर्जरी से कहीं आगे तक जाती है. चियारा ने चार सींग, आईबॉल टैटू, नुकीले कान, पर्मानेंट आईलाइनर, माथे पर इम्प्लांट और नुकीले नाखून शामिल हैं.