सांप देख इंसानों की हो जाती है बोलती बंद, लेकिन ये भी किसी से खाते हैं खौफ, जानें सांपों के बारे में दिलचस्प बातें

Snakes Big Fears: दुनिया में ज्यादातर लोगों को सांपों से डर लगता है. ये जीव होते ही है इतने खतरनाक. कुछ सांप तो इतने घातक होते हैं के इनके जहर की एक बूंद आपको मौत के घाट उतार सकती है. हालांकि, ज्‍यादातर सांप प्राकृतिक तौर पर आक्रामक नहीं होते हैं. वे खतरा महसूस होने पर ही अटैक करते हैं. जिस तरह हमें इनसे जान का खतरा होती है, उसी तरह सांप भी इंसान से डरता है. इसके अलावा ऐसी कई चीजें हैं, जिनसे सांप घबराते हैं. यहां जानिए ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिनसे सांप बेहद डरते हैं.

आरती आज़ाद Sat, 13 Jul 2024-1:38 pm,
1/10

सांपों से चाहे लोग कितना ही क्यों न डरते हो, लेकिन उनके बारे में जानने को सभी उत्सुक रहते हैं. सापों के बारे में एक दिलचस्प बात यह भी कही जाती है कि ये सबसे ज्यादा दूसरे सांपों से ही डरते हैं. इन्हें खासतौर पर दूसरी प्रजाति के सांपों से अपनी जान का खतरा रहता है, क्योंकि बड़े सांप छोटे सांपों को खा जाते हैं. 

2/10

शिकारी जानवरों का खतरा

सांप अक्सर छोटे जानवरों का शिकार करते हैं. लेकिन खुद बड़े जानवरों का निवाला भी बन जाते हैं. कहा जाता है कि सांपों को दूसरे बड़े शिकारी जानवरों के हमले से बहुत डर रहता है. उनसे बचने के लिए ही सांप दिन में गुफाओं और बिलों में दुबके रहते हैं और फिर रात में शिकार पर निकलते हैं. 

 

3/10

सांप भी अपने इलाके में दबदबा बनाकर रखने वाला जीव है. अपने इलाके में घुसपैठ को लेकर सांपों के बीच अक्सर लड़ाई भी होती है. हालांकि, किंग कोबरा और वाइपर दूसरे दूसरी प्रजातियों की अपेक्षा ज्‍यादा आक्रामक होते हैं. ये अपने जान पर बन आने पर दूसरे सांपों पर अटैक कर देते हैं. 

 

4/10

अंधेरी जगह पर रहना करते हैं पसंद

सांप तेज रोशनी वाली जगहों से दूर ही रहते हैं, क्योंकि उनकी आंखें रात में देखने के लिए बनी होती हैं. डे लाइट उनकी आंखों के लिए तकलीफ देह मानी जाती है. यह भी कहा जाता है कि बहुत तेज रोशनी में सांप अंधे भी हो जाते हैं. ऐसे में अगर किसी अंधेरी जगह पर आपको सांप नजर आए तो वहां तेज रोशनी कर दें. 

5/10

तेज शोर है सांप का दुश्मन

तेज शोर से उनके कानों को नुकसान भी पहुंच सकता है. सांप अपनी सुनने की क्षमता से ही शिकार की तलाश करते हैं और खुद को प्रोटेक्ट करते हैं. अगर अचानक उसके आसपास तेज शोर होने लगे तो वे सुरक्षित जगह की तलाश में भागने लगते हैं. भाग नहीं पाने की स्थिति में वे हमला भी कर सकते हैं. 

6/10

तीखी गंध से होती है परेशानी

सांप तेज महक से बहुत ज्‍यादा डरता है, क्योंकि इससे उन्हें दिशा तय और भोजन ढूंढने में परेशानी होती है. सांप शिकारियों की गंध बहुत जल्‍द सूंघ लेते हैं. सांप उन जगहों पर नहीं रहते, जहां कोई तेज गंध हो. लहसुन, नींबू, दालचीनी और मिंट की खुशबू से सांप घबराते हैं. 

7/10

इंसानों पर डरकर करता है हमला

जानकारी के मुताबिक सांप जब किसी चीज से डरता है तो उसमें एड्रेनालाइन की मात्रा बढ़ जाती है. तब वह कुंडली मारकर बैठ जाता. इसका मतलब है कि वह हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस स्थित में सांप अपना मुंह खोलकर हिस्‍स- हिस्स की आवाज निकालता है. हालांकि, कई बार वह खुद खतरनाक दिखाने के लिए भी ऐसा करते हैं, ताकि उनका शिकारी डरकर भाग जाए, लेकिन अगर उन्‍हें बचने का रास्‍ता नजर नहीं आता तो अटैक कर देते हैं. अक्सर लोग डर और जानकारी न होने के कारण सांपों को देखते ही मार डालते हैं, लेकिन बता दें सांप इंसानों से सबसे ज्‍यादा डरते हैं. 

8/10

आग से भी डरते हैं सांप

जमीन पर रेंगने वाले इस प्राणी को आग से भी डर लगता है, क्योंकि इससे उनकी त्‍वचा को बहुत नुकसान हो सकता है. इतना ही नहीं आग से उनकी जान भी जा सकती है. इसके अलावा सांप अचानक अपने आसपास का टेम्प्रेचर बढ़ने और आग की तेज रोशनी से घबरा जाते हैं. सांप अपने शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए आसपास के वातावरण पर निर्भर करते हैं. तेजी से वातावरण में बदलाव होने पर इनकी दिक्कतें बढ़ जाती हैं.

9/10

नेवले और सांप की दुश्मनी

सांप को कुत्तों से भी डर लगता है. कुत्ते को देखते ही सांप कुंडली मारकर बैठ जाते हैं. छिपकलियों से भी डरते हैं सांप. नेवले और सांप की दुश्मनी तो जगजाहिर है. नेवले से सांपों बहुत डरते हैं, क्‍योंकि ये सांपों के प्राकृतिक शिकारी होते हैं. 

10/10

बिल्लियों से घबराते हैं सांप

इसके अलावा चंट-चालाक बिल्लियां सांपों का शिकार करने में भी माहिर होती हैं. कई रिसर्च में सामने आया है कि सांपों को बिल्लियों के अपने आसपास होने का अहसास बहुत जल्‍दी हो जाता है, इसलिए खतरा भांप वे भागने में कामयाब हो जाते हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link