बड़े काम का है Gmail का ये फीचर, स्पैम से बचा लेता है आपके जरूरी मेल, जानें कैसे
Gmail Useful Feature: जीमेल का सेफ लिस्टिंग फीचर एक ऐसा टूल है जो आपको अपने इनबॉक्स को सुरक्षित रखने और महत्वपूर्ण ईमेल को मिस होने से बचाने में मदद करता है. इस फीचर की मदद से आप कुछ खास ईमेल एड्रेस या डोमेन को सेफ लिस्ट में डाल सकते हैं. ऐसा करने से इन एड्रेस या डोमेन से आने वाले ईमेल सीधे आपके इनबॉक्स में जाएंगे और स्पैम फोल्डर में नहीं जाएंगे. आइए आपको इसे सेट करने का तरीका बताते हैं.
सेफ लिस्टिंग फीचर क्या है?
सेफ लिस्टिंग एक ऐसी लिस्ट है जिसमें आप उन ईमेल एड्रेस या डोमेन को डाल सकते हैं जिनसे आपको महत्वपूर्ण ईमेल आते हैं. जब इन एड्रेस या डोमेन से कोई ईमेल आता है, तो Gmail उसे सीधे आपके इनबॉक्स में भेज देता है.
सेफ लिस्ट कैसे बनाएं?
सबसे पहले Gmail खोलें और टॉप-राइट कॉर्नर में गियर आइकन पर क्लिक करें. यहां "See all settings" ऑप्शन को चुनें. इसके बाद "Filters and Blocked Addresses" टैब पर क्लिक करें.
यहां क्लिक करें
इसके बाद "Create a new filter" ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर फिल्टर फॉर्म में उस ईमेल एड्रेस या डोमेन को डालें जिसे आप सेफ लिस्ट में जोड़ना चाहते हैं. इसके बाद "Create filter" ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसे चुनें
फिर आप "Never send it to Spam" बॉक्स को चेक करें और फिर से "Create filter" ऑप्शन पर क्लिक करें.
सेफ लिस्ट क्यों जरूरी है?
सेफ लिस्ट बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि महत्वपूर्ण ईमेल सीधे आपके इनबॉक्स में पहुंचें. इससे आपको यह चिंता नहीं करनी पड़ेगी कि कोई महत्वपूर्ण ईमेल स्पैम फोल्डर में चला गया है. इससे आपका टाइम बचेगा.