Google Chrome में आ सकता है नया फीचर, आसानी से पता चलेगी वेबसाइट्स की सच्चाई, जानें कैसे

Google Chrome New Feature: दुनिया भर में अरबों लोग Google Chrome ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं. कंपनी भी समय-समय पर यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. अब इस ब्राउजर में एक नया फीचर आ सकता है, जिसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट की सच्चाई आसानी से पता कर सकेंगे. यह यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

रमन कुमार Mon, 02 Dec 2024-9:50 pm,
1/5

AI से चलने वाला फीचर

ट्विटर पर एक जाने-माने टिपस्टर Leopeva64 के मुताबिक Google Chrome में एक नया AI-पावर्ड फीचर आ रहा है, जिसका नाम "Store reviews" है. इस फीचर की मदद से आपको वेबसाइट के बारे में ट्रस्ट पायलट, स्कैम एडवाइजर और दूसरी वेबसाइट्स से मिले रिव्यूज एक साथ मिल जाएंगे.

 

2/5

कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल

आप वेबसाइट के URL बार के बगल में एक बटन देखेंगे. इस बटन पर क्लिक करने से Chrome वेबसाइट की विश्वसनीयता के बारे में जानकारी देगा. यह जानकारी AI की मदद से ट्रस्ट पायलट, स्कैम एडवाइजर, गूगल और दूसरी वेबसाइट्स से ली जाएगी.

 

3/5

फीचर का फायदा

इस फीचर की मदद से आप किसी भी नई या अनजान वेबसाइट की सच्चाई आसानी से पता कर सकेंगे. इससे आपको अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाकर जानकारी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे आपका समय बचेगा. 

 

4/5

क्रोम पर आने वाले अन्य फीचर्स

इसके अलावा Google Chrome में कई और AI-पावर्ड फीचर आ रहे हैं. इनमें से एक फीचर आपको खतरनाक वेबसाइट्स और फाइल्स से बचाएगा, जिसका नाम एआई-पावर्ड प्रोटेक्शन है. 

 

5/5

क्या गूगल को बेचना पड़ेगा क्रोम?

हालांकि, Google Chrome के भविष्य को लेकर कुछ चिंताएं हैं. अमेरिका के न्याय विभाग ने Google पर एक्शन लिया है, जिससे हो सकता है कि गूगल को क्रोम ब्राउजर को बेचना पड़े. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link