दादी की मौत से पहले कैसे बनें लखपति? जानिए Google पर क्या सर्च करते हैं पाकिस्तानी
Google ने Year In Search 2024 की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में अलग-अलग देशों में लोगों ने क्या-क्या सर्च किया, उसके बारे में डिटेल में बताया है. भारत में जहां लोगों ने आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप, ओलंपिक जैसे टॉपिक पर ज्यादा दिलचस्पी दिखाई तो वहीं पाकिस्तान में लोगों ने अजीबोगरीब चीजें सर्च कीं. जिसको जानकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. पाकिस्तान सर्च रिजल्ट में How To सेक्शन बनाया है, जहां बताया गया कि लोगों ने गूगल से क्या-क्या पूछा. टॉप 2 में एक टॉपिक सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में रहा. वो था- दादी की मौत से पहले लखपति कैसे बनें. आइए जानते हैं पाकिस्तानियों ने गूगल पर क्या-क्या सर्च किया....
टॉप पर- How To Check Polling Station
इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में इलेक्शन थे, जहां शहबाज शरीफ राष्ट्रपति चुनकर आए. गूगल पर पाकिस्तानियों ने पोलिंग स्टेशन के बारे में खूब सर्च किया. उन्होंने पास के पोलिंग स्टेशन ढूंढने के लिए पोलिंग स्टेशन पता करने के बारे में लिखा.
दादी की मौत से पहले कैसे बनें लखपति? (how to make millions before grandma dies)
गूगल सर्च पर दूसरा सबसे अजीबोगरीब सर्च था. जहां पाकिस्तानियों ने सबसे ज्यादा सर्च किया- दादी के मरने से पहले लखपति कैसे बनें. बता दें, how to make millions before grandma dies एक नेटफ्लिक्स मूवी है, जिसे इस साल अप्रैल में रिलीज किया गया था. इस टॉपिक पर पाकिस्तानियों ने खूब सर्च किया. यह एक थाईलैंड की मूवी है, जिसे पाकिस्तान में काफी पसंद किया गया.
यूज हुई कार कैसे खरीदें? (How to buy a used car)
पाकिस्तान में कारों के रेट काफी हाई हैं. अगर किसी को अच्छी कार खरीदनी हैं तो उसको 50 लाख से ऊपर पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में वहां सेकंड हैंड कारों का काफी क्रेज है. गूगल पर भी लोगों ने इस चीज को लेकर सर्च किया.
बिना निवेश के कैसे पैसा कमाएं? (How to earn without investment)
इस सर्च से पता चलता है कि पाकिस्तान में लोग बिना पैसा लगाए लखपति-करोड़पति बनना चाहते हैं. लोगों ने गूगल पर सर्च किया कि बिना निवेश किए कैसे पैसा कमाएं.
कैसे डाउनलोड करें यूट्यूब वीडियो? (How to download YouTube videos in pc)
यूट्यूब पर वीडियो डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान में लोगों ने गूगल से पूछा कि पीसी पर यूट्यूब वीडियो को कैसे डाउनलोड करें.