भगवान का रोल निभाने के लिए इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने लिया था प्रण, निभाए थे इतने कठोर नियम, मेकर्स को भी नहीं हुआ था यकीन

This Muslim Actress Sacrifice For Radha Role: मुस्लिम सितारों ने कई पौराणिक सीरियल में भगवान का रोल प्ले किया है. खास बात है कि इस रोल को निभाने के लिए इन्होंने अपनी लाइफ में वो सेक्रिफाइज किए जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने पर्दे पर राधा का रोल निभाने के लिए मास-मछली तक छोड़ दिया था. जानिए ये एक्ट्रेस कौन हैं और इस फिल्म का नाम क्या है.

शिप्रा सक्सेना Dec 05, 2024, 23:53 PM IST
1/5

कौन हैं ये?

This Muslim Actress Sacrifice For Radha RoleThis Muslim Actress Sacrifice For Radha Role

ये एक्ट्रेस आदित्य पंचोली की वाइफ और वेटरन एक्ट्रेस जरीना वहाब हैं. हाल ही में जरीना ने दिए इंटरव्यू में अपने उस किरदार के बारे में बात की जिसे उन्होंने सालों पहले पर्दे पर निभाया था. एक्ट्रेस ने बताया कि पर्दे पर भगवान का रोल निभाने के लिए कठोर नियमों का भी पालन किया.

 

2/5

सूरज बड़जात्या के दादा ने किया था प्रोड्यूस

Zarina Wahab leaves Non veg to play Radha RoleZarina Wahab leaves Non veg to play Radha Role

जरीना की ये पौराणिक फिल्म 'गोपाल कृष्ण' हैं. ये 1979 में आई थी. जिसे राजश्री फिल्म्स के फाउंडर और फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या के दादा ताराचंद बड़जात्या ने प्रोड्यूस किया था. 

3/5

बनी थीं राधा

इस फिल्म में राधा के रोल में जरीना वहाब थी तो वहीं कृष्ण के किरदार में सचिन पिलगांवकर थे. इसी फिल्म के बारे में जरीना ने लहरेन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में बात की. 

4/5

एक फोन ने बदली किस्मत

एक्ट्रेस ने पुराने दिनों को याज करते हुए कहा कि एक रात उन्हें फोन आया और अगले दिन वो सेट पर पहुंचीं. आउटफिट पहनने को दिया गया. अगले दिन उन्हें ताराचंद बड़जात्या ने दफ्तर में बुलाया.

5/5

छोड़ दिया था नॉनवेज

तब उनसे पूछा गया कि राधा का रोल है. इसलिए उन्हें फिल्म पूरी होने तक मांस मछली बंद करना होगा. जरीना ने इस बात को मान लिया. इसके बाद से वेज फूड खाना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने नॉनवेज फूड तब तक नहीं खाया जब तक फिल्म रिलीज नहीं हो गई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link