दो बड़े सुपरस्टार्स का बेटा.. 13 की उम्र से लेने लगा था ड्रग्स, बिखर गए थे रिश्ते, उजड़ गई थी जिंदगी; अब होता है पछतावा; बोले- `घर के क्लेश से..`

Guess This Bollywood Actor: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो अपनी प्रोफेशन लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कोई अपने लव अफेयर्स के चलते सुर्खियों में बना रहता है तो कोई अपनी आदतों के चलते. आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं. जो हिंदी सिनेमा के दो बड़े दिग्गज सुपरस्टार्स के बेटे हैं. जिन्होंने 16 साल पहले अपने करियर की शुरुआत की थी. वे अक्सर अपनी आदतों के चलते सुर्खियों में रहे. हाल ही में उन्होंने अपनी ड्रग्स लेने की आदत पर भी बात की.

वंदना सैनी Nov 11, 2024, 08:58 AM IST
1/6

फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना एक्टर

फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध बाहर से जितनी आकर्षक लगती है अंदर से उतरी ही खोखली और मुश्किलों भरी है. हर किसी के लिए यहां चकाचौंध भरी दुनिया में रह पाना आसान नहीं है. इंडस्ट्री में कई स्टार्स हैं, जो किसी न किसी परेशानी से जूझ रहे हैं लेकिन बड़े पर्दे पर उसकी झलक दिखाई नहीं देती. एक ही एक स्टार के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो छोटी सी ही उम्र से गलत आदतों पर पड़ गया था. हालांकि, अब उसको इन सभी बातों को पछतावा भी है और वो अपनी जिदंगी में आगे भी बढ़ चुका है. 

2/6

कौन है ये बड़े सुपरस्टार्स का बेटा?

हम यहां जिस स्टार की बात कर रहे हैं उसके माता-पिता हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में गिने जाते हैं, जिन्होंने अपने दौर में न जाने कितनी हिट फिल्मों में काम किया. इस एक्टर ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है. हाल ही में इस एक्टर ने अपनी ड्रग्स की लत पर खुलकर बात की. ये एक्टर शुरू से ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहा है. हम यहां दिग्गज दिंवगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर की बात कर रहे हैं. 

3/6

अपनी जिंदगी पर की खुलकर बात

प्रतीक पहले भी कई बार इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं कि कैसे उन्होंने नशीली दवाओं और ड्रग्स की लत से लंबी लड़ाई लड़ी. हाल ही में प्रतीक ने उन अफवाहों को खारिज किया जिनमें ये कहा जाता है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद ड्रग्स लेना शुरू किया. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में कुछ ऐसे खुलासा किए जिसने सभी को हैरान कर दिया. प्रतीक ने बताया कि वे 13 साल की उम्र से ही ड्रग्स लेने लगे थे. एक्टर ने 'बॉलीवुड बबल' के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'लोग सोचते हैं कि मैं फिल्मों में आया, शोहरत और पैसा मिला, और फिर मैंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया'.

4/6

13 की उम्र में ले ही लेने लगे थे ड्रग्स

प्रतीक ने बताया, 'लेकिन सच ये है कि मैंने ड्रग्स का सेवन 13 साल की उम्र में शुरू किया था, या शायद 12 साल से भी पहले. हां, मैं डर गया था. मेरी परवरिश थोड़ी अलग थी और पारिवारिक हालत भी मुश्किल थे. इस वजह से मैंने ड्रग्स लेना शुरू किया. ये नहीं कि फिल्मों में सफलता और पैसे ने मुझे ड्रग्स की ओर मोड़ा'. उन्होंने कहा कि कहानी अब खत्म हो गई है और वे जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. प्रतीक ने बताया कि उनके पहले के अनुभवों का दर्द आज भी उनके रिश्तों को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा, 'ड्रग्स का संबंध दर्द से है, समझ रहे हैं न?'.

5/6

आज भी रिश्तों पर पड़ता है इसका असर

उन्होंने कहा, 'जब तक उस दर्द का इलाज नहीं होता, तब तक ये रिश्तों पर असर डाल रहता है. लेकिन एक वक्त आता है जब हमें चीजों को सुधारने के लिए मेहनत करनी पड़ती है और यही काम मैं कई सालों से कर रहा हूं'. प्रतीक ने अपनी मंगेतर और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के बारे में कहा, 'मेरी मंगेतर मुझे कई तरीकों से बेहतर बनने में मदद कर रही है. हम एक-दूसरे को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. हालांकि उसे किसी भी सुधार की जरूरत नहीं है. वो बिल्कुल परफेक्ट है. ये जिंदगी है और हमें हमेशा आगे बढ़ना होता है. पुराने दिनों को लेकर पछतावा होता है'. 

6/6

प्रतीक बब्बर का वर्कफ्रंट

वहीं, अगर प्रतीक बब्बर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2008 में आई फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से की थी, जिसमें उन्होंने जेनेलिया डिसूजा के भाई का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने 'धोबी घाट', 'आरक्षण', 'एक दीवाना था', 'बागी 2', 'मुल्क', 'छिछोरे' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. इसके अलावा, वे इस समय कई फिल्मों में व्यस्त हैं, जिनमें एआर मुरुगादॉस और सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' और प्रतीक दानिश असलम की फिल्म 'ख्वाबों का झमेला' शामिल है. उनके फैंस भी उनको बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link