याद है गोविंदा की ये हीरोइन, देवानंद ने किया था लॉन्च, 29 फिल्मों में किया काम; 12 साल से बड़े पर्दे से दूर अब दिखती हैं ऐसी

Guess This Bollywood Actress: बॉलीवुड में हर साल कई नए चेहरे आते हैं, कुछ कमायब हो कर लंबे समय तक इंडस्ट्री में बने रहते हैं तो कुछ जल्दी ही गायब हो जाते हैं, लेकिन हमेशा यादों में बने रहते हैं. ऐसे कई ऐसे स्टार्स हैं जो भले ही इंडस्ट्री में अपना नाम नहीं बना पाएं, लेकिन दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, जिन्हें देवानंद जैसे लेजेंडरी एक्टर ने लॉन्च किया था. उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया, लेकिन हिट एक्ट्रेस के तौर पर पहचान नहीं बना पाईं. वो आज इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं, लेकिन उनका नाम आज भी लोगों की यादों में ताजा है.

वंदना सैनी Dec 28, 2024, 12:43 PM IST
1/5

पहचान बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को

Guess This Bollywood ActressGuess This Bollywood Actress

बॉलीवुड में हर साल कई नए चेहरे आते हैं, लेकिन कुछ ही लोग दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बना पाते हैं. कुछ कलाकार भले ही बड़े स्टार न बन पाएं, लेकिन उनका नाम लंबे समय तक दर्शकों के जहन में ताजा रहता है. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया. हालांकि, कभी लीड एक्ट्रेस के तौर पर वो अपनी पहचान नहीं बना पाईं. आज भले ही वो बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन आज भी उनकी एक झलक देखने के बाद फैंस उनको पहचान लेते हैं.  

2/5

रह चुकी हैं बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा

Govinda Heroine Mink BrarGovinda Heroine Mink Brar

हम यहां लंबे समय तक हिंदी सिनेमा का जाना-माना चेहरा रहीं एक्ट्रेस मिंक बरार के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1993 में फिल्म 'प्यार का तराना' से की थी और अपने करियर के दौरान उन्होंने 29 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में 'अजनबी', 'हम आपके दिल में रहते है', 'चलो इश्क लड़ाएं', 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' और 'राज' जैसी फिल्में शामिल है. हालांकि, इन सभी फिल्मों में मिंक ने छोटे-छोटे लेकिन यादगार किरदार निभाए हैं. 

3/5

देवानंद ने किया था लॉन्च

मिंक बरार को हिंदी सिनेमा के सदाबहार एक्टर देवानंद ने लॉन्च किया था. मिंक को इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका भी मिला, लेकिन वे खुद को एक हिट एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान नहीं बना पाईं. हालांकि, उनका नाम आज भी उनके फैंस के जेहन में ताजा है. मिंक का जन्म जर्मनी में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. मिंक कानून से जुड़े किसी पेशे में जाना चाहती थीं, लेकिन देवानंद की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने मिंक को फिल्मों में आने का ऑफर दिया. 

4/5

सालों किया फिल्मों में काम नहीं कमा पाईं नाम

मिंक ने फिल्मों में काम करना शुरू किया, लेकिन जब उनकी फिल्में खास सफलता नहीं पा सकीं, तो उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. इसके बावजूद मिंक की खूबसूरती और स्टाइल आज भी चर्चा में रहती हैं. मिंक ने सिर्फ 13 साल की उम्र में फिल्म 'प्यार का तराना' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने हिंदी सिनेमा के बड़े स्टार्स जैसे गोविंदा, अक्षय कुमार, अनिल कपूर, सैफ अली खान और सुनील शेट्टी के साथ काम किया है. हालांकि, उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकीं. 

5/5

बिग बॉस का भी रह चुकी हैं हिस्सा

फिल्मों के अलावा मिंक छोटे पर्दे पर भी नजर आईं. वे रियलिटी शो 'बिग बॉस' के छठवें सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शामिल हुई थी. इस शो के जरिए उन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन 2012 के बाद से वे किसी भी फिल्म या टीवी शो में नजर नहीं आईं. हालांकि, वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. 44 साल की उम्र में भी उनका लुक और स्टाइल पहले जैसा ही है. उनके फैंस को आज भी उनकी पुरानी फिल्मों और उनकी खूबसूरती की झलक याद है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link