Guru Chandra Yuti 2025: पैसों में डूब जाएंगी ये तीन राशियां, गुरु चंद्र युति से बन रहा शक्तिशाली गजकेसरी राजयोग, कामयाबी कदमों में होगी

Gajkesari Rajyog February 2025: वृषभ राशि में गुरु और चंद्रमा की युति 6 फरवरी को सुबह 2 बजकर 15 मिनट पर हो रही है जिससे गजकेसरी राजयोग बन रहा है. इसका कर्क समेत किन तीन राशियों पर शुभ असर पड़ सकता है आइए जानें.

1/10

फरवरी माह के आरंभ में

बृहस्पति फिलहाल वृषभ राशि में हैं और इस राशि में रहते हुए उनका फरवरी माह के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति हो रहा है. गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है. 

2/10

गजकेसरी राजयोग

गुरु इस समय वृषभ राशि में हैं और फरवरी की 6 तारीख को सुबह के 2 बजकर 15 मिनट पर चंद्रमा का भी वृषभ राशि में गोचर हो रहा है. इससे गजकेसरी राजयोग बन रहा है.   

3/10

परिवार से लेकर प्यार तक

इस गजकेसरी राजयोग के बनने से 12 राशियों के जीवन पर विशेष असर पड़ने वाला है. व्यापार से लेकर नौकरी और परिवार से लेकर प्यार तक हर ओर से इन तीन राशि के जातक को लाभ और सफलता हाथ लगने वाली है.   

4/10

गुरु और चंद्रमा की युति

गुरु और चंद्रमा की युति से सबसे अधिक किन तीन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है आइए इस बारे में जानें. इन तीन लकी राशियों को क्या क्या लाभ होने वाला है आइए इस बारे में विस्तार से जानें. 

5/10

कर्क राशि (Kark Zodiac)

गजकेसरी राजयोग कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाला है. इस गजकेसरी राजयोग से जातकों को व्यापार में अप्रत्याशित लाभ होने वाला है. नया व्यापार शुरू करने का मौका मिल सकेगा. जातक की सेहत पहले बहुत अच्छी होगी.

6/10

कर्क राशि के जातक

कर्क राशि के जातकों के लिए यह राजयोग हर ओर से लाभ करवाने वाला सिद्ध हो सकता है. पहले की बनाई योजनाओं पर काम करने के लाभ दिखेंगे. जातक की रणनीतियां व्यापार में लाभ करवाने में कारगर साबित होंगी. जातकों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होगी.  

7/10

सिंह राशि (Leo Zodiac)

गजकेसरी राजयोग सिंह राशि के जातकों के लिए हर क्षेत्र से लाभ लेकर आएगा. इस राशि के जातकों को कई मौकों पर अप्रत्याशित और हैरान करने वाले लाभ हो सकेंगे. कई रुकी हुई इच्छाएं पूर्ण होंगी. करियर में बेतहाशा उछाल देखने को मिल सकता है. 

8/10

सिंह राशि के जातक

गजकेसरी राजयोग सिंह राशि के जातक अपनी अच्छी खास पहचान बना पाएंगे. समाज में सम्मान बढ़ेगा. ट्रेड के व्यापार में धन लाभ के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. बचत करने में कामयाब रहेंगे. लव लाइफ पहले से बेहतर होगी. पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनेंगे. 

9/10

तुला राशि (Tula Zodiac)

तुला राशि के जातकों के लिए गजकेसरी राजयोग भाग्य को जगाने वाला साबित हो सकता है. कोशिशे और मेहनत रंग जाएगी. यात्राओं के जरिए कई लाभ ले सकेंगे. नौकरी करने वाले जातकों को विदेश में नौकरी मिलने करने का अवसर मिल सकता है. 

10/10

तुला राशि के जातक

तुला राशि के जातक गजकेसरी राजयोग के माध्यम से आर्थिक स्थिति ठीक कर पाएंगे. व्यापार में पुरानी योजनाओं को लाने का समय आ गया है. लव लाइफ पहले से अच्छी होगी. जातक का स्वास्थ्य पहले से और अच्छा होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link