Guru Pushya Nakshatra Today: आज खरीदारी के लिए धनतेरस जैसा शुभ मुहूर्त, ये चीजें खरीदने से घर में आएगा सौभाग्‍य-समृद्धि

Guru Puskya Yoga Today 24 october 2024 : धनतेरस को खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इसी तरह गुरु पुष्‍य नक्षत्र में खरीदारी करना भी अपार समृद्धिदायक होता है. आज 24 अक्‍टूबर 2024, गुरुवार को गुरु पुष्‍य योग बन रहा है. मान्‍यता है कि गुरु पुष्‍य योग में किए गए शुभ काम बेहद सफल होते हैं इसीलिए आज इस मौके पर महाराष्‍ट्र चुनावों के लिए मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे, एनसीपी नेता जितेंद्र अव्‍हाण नामांकन भी दाखिल कर रहे हैं.

श्रद्धा जैन Oct 24, 2024, 08:38 AM IST
1/7

Guru Puskya Nakshatra Today : इस साल धनतेरस 29 अक्‍टूबर 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन सोना-चांदी, घर, गाड़ी, इलेक्‍ट्रानिक आइटम, गहने, कपड़े आदि खरीदना शुभ माना जाता है. वैसा ही शुभ योग धनतेरस से पहले आज 24 अक्‍टूबर को बन गया है. आज 24 अक्टूबर को सुबह 11.38 बजे से 25 अक्टूबर को दोपहर 12.35 बजे तक गुरु पुष्य नक्षत्र रहेगा. इसमें कुछ खास काम करना, चीजें खरीदना समृद्धि और सौभाग्‍य बढ़ाएगा.

2/7

सोना-चांदी, आभूषण

गुरु पुष्‍य योग में सोना खरीदना सबसे ज्‍यादा शुभ माना जाता है. सोना ना खरीद सकें तो चांदी भी खरीद सकते हैं. यदि बड़े गहनें ना खरीद पाएं तो सिक्‍का या छोटी सी पत्‍ती भी खरीद सकते हैं. ज्‍योतिष के अनुसार गुरु पुष्य नक्षत्र में सोना-चांदी खरीदने से घर में सुख, समृद्धि बढ़ती है.

3/7

नया घर, जमीन

संपत्ति खरीदने के लिए गुरु पुष्‍य नक्षत्र अद्भुत फलदायी माना गया है. इस महीने में खरीदा गया घर, जमीन, संपत्ति खूब समृद्धि देती है और इसमें इजाफा ही करती है.

4/7

गाड़ी

वाहन खरीदने के लिए भी गुरु पुष्‍य योग बहुत शुभ होता है. इससे वह ज्‍यादा समय तक चलता है और समृद्धि बढ़ाता है. शुभ योग में खरीदा गया वाहन कम खराब होता है.

5/7

इलेक्ट्रॉनिक आइटम

गुरु पुष्य नक्षत्र में फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन, मोबाइल, लैपटॉप जैसे होमाअप्‍लायंसेस और इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदना भी शुभ होता है.

6/7

लघु नारियल

मां लक्ष्मी को लघु नारियल बेहद प्रिय है. गुरु पुष्‍य योग में लघु नारियल खरीदकर घर में रखें इससे लक्ष्‍मी जी की कृपा से घर में अपार धन-वैभव आएगा.

7/7

शुभ कार्य

शुभ कार्य करने के लिए भी गुरु पुष्‍य योग बहुत अच्‍छा होता है. जैसे-नए व्‍यापार की शुरुआत करना, नई नौकरी जॉइन करना, पदग्रहण करना आदि.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link