Happy Birthday Vidya Malvade: 51 की हुईं विद्या मालवडे, फिल्मों में आने से पहले थीं एयर होस्टेस

Happy Birthday Vidya Malvade: एक्ट्रेस विद्या मालवडे 2 मार्च 2024 को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. विद्या 51 साल की हो गई हैं, लेकिन खूबसूरती और फिटनेस के मामले में वह आज भी बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर देती हैं. विद्या ने कई फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें कुछ ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. विद्या मालवडे को 2007 में आई फिल्म `चक दे इंडिया` से पहचान मिली.

1/5

फिल्मों में आने से पहले थीं एयर होस्टेस

'चक दे' गर्ल विद्या मालवडे का जन्म 2 मार्च 1973 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ. आज विद्या अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्मों में आने से पहले विद्या मालवडे एयर होस्टेस थीं. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और फिर विज्ञापन के बाद वह बॉलीवुड में आ गईं. विद्या ने बड़े परदे के साथ-साथ छोटे परदे पर भी खूब काम किया है. 

2/5

चक दे गर्ल से मिली पहचान

विक्रम भट्ट की 'इंतेहा' से 2003 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली विद्या मालवडे को शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चक दे इंडिया' से पहचान मिली. विद्या मालवडे ने फिल्म 'चक दे इंडिया' में गोलकीपर विद्या शर्मा की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के बाद से ही विद्या को बॉलीवुड की 'चक दे' गर्ल के नाम से जाना जाने लगा.

3/5

टीवी और वेब सीरीज में किया काम

विद्या मालवडे 2003 से लेकर अबतक तकरीबन 16-17 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि, उन्हें बॉलीवुड में कुछ ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है. बॉलीवुड के साथ-साथ विद्या ने फैमिली नंबर 1 टेलीविजन सीरियल किया है. इससे पहले वह मिर्ची टॉप 20 नाम का एक म्यूजिक शो भी होस्ट कर चुकी थीं. विद्या ने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी रिएलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था. विद्या मालवडे ने इनसाइड ऐज 2, फ्लैश, मिसमैच्ड, हू इस योर डैडी, डॉ. अरोड़ा जैसी वेब सीरीज भी की हैं.

4/5

पहले पति की प्लेन क्रैश में हो गई थी मौत

विद्या ने लॉ की पढ़ाई की और फिर एयर होस्टेस बन गईं. फिल्मों में आने से पहले विद्या ने कैप्टन अरविंद बग्गा से शादी की थी. साल 2000 में कैप्टन अरविंद बग्गा की प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी. अरविंद बग्गा का प्लेन पटना में एक बिल्डिंग से टकरा गया था. पति की मौत से विद्या बुरी तरह से टूट गई थीं.

5/5

2009 में की दूसरी शादी

हालांकि, 2009 में उनकी जिंदगी में प्यार ने एक बार फिर से दस्तक दी. विद्या मालवडे ने 2009 में संजय दायमा से शादी की. संजय दायमा ने आशुतोष गोवारिकर के साथ 'लगान' में लेखक और एसोसिए़ट डायरेक्टर के रूप में काम किया था. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link