Best Comedy Web Series: पेट पकड़कर हंसेंगे खूब, लगाएंगे ठहाके; टेंशन दूर करने के लिए देख डालें ये वेब सीरीज

Popular Comedy Web Series: अगर आप हो गए हैं रोजाना की जिंदगी से बोर, अगर आपको हैं किसी बात को लेकर टेंशन तो बस फोन उठाइए या फिर टीवी ऑन कर मजेदार वेब सीरीज का मजा लें और जिंदगी में हंसी को एंट्री करने दें.

पूजा चौधरी Oct 06, 2023, 22:05 PM IST
1/5

जाकिर खान की जबरदस्त सीरीज

Chacha Vidhayak Hain Humare: जाकिर खान सोशल मीडिया का जाना-माना चेहरा हैं. उनकी वीडियो खूब छाई रहती हैं लेकिन उनकी सीरीज चाचा विधायक हैं हमारे काफी पॉपुलर है. ये एक कॉमेडी सीरीज है. जो काफी एंटरटेनिंग है. इस सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

2/5

बेहतरीन फैमिली ड्रामा है ये सीरीज

Home Shanti Home: होम शांति होम एक फैमिली ड्रामा है जिसमे कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का लगा है. एक परिवार जो अपना खुद का बड़ा सा घर बनाने की जद्दोजहद में लगा है. सीरीज शुरू से लेकर आखिर तक आपका मनोरंजन करने से कहीं नहीं चूकती.

3/5

इसे नहीं देखा तो क्या देखा

Happy Family: इस सीरीज को देखने से पहले पेट पकड़कर हंसने को तैयार हो जाएं. रत्ना पाठक, अतुल कुलकर्णी, राज बब्बर जैसे सितारों से सजी इस सीरीज के दोनों ही सीजन लाजवाब है. तो बस परिवार संग बैठें और हैप्पी फैमिली के मजे लें.   

4/5

हंसते-हंसते होंग लोट-पोट

Pop Kaun: कुणाल खेमू और सतीश कौशिक जैसे शानदार कलाकारों से सजी सीरीज में हंसी के खूब ठहाके लगेंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद ये सीरीज हल्की फुल्की कहानी पर बनी हैं लेकिन आपक गाल हंसते-हंसते दुखान का माद्दा रखती है.

5/5

बेहतरीन है सीरीज, जरूर देखें

Minds the Malhotras: सायरस साहूकार और मिनी माथुर स्टारर माइंड द मल्होत्रा एक बार आपको जरूर देख लेनी चाहिए. क्योंकि ये वाकई काफी एंटरटेनिंग है. इस सीरीज को देख हंसी के ठहाके लगने तय है. परिवार संग इसे देखें और इन्जॉय करें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link