शक्ति की साधना और आराधना...नवरात्रि पर्व की शुरुआत पर अपनों को भेजें भक्तिमय मैसेज
Shardiya Navratri Wishes 2024: मां अंबे की आराधना का पर्व मनाने के लिए इंतजार खत्म हो गया है. 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक उत्सव की नवरात्रि रहेंगी और फिर दशहरा मनाया जाएगा. शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के मौके पर अपने परिजनों, दोस्तों को ये भक्तिमय मैसेज भेजकर नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दें.
नए दीप जले और नए फूल खिले,
हर दिन आए नई बहार
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर
आपको मिले माता रानी का आशीर्वाद।
हैप्पी नवरात्रि 2024
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
जय माता दी। शुभ शारदीय नवरात्रि।
सर्व मंगल मांगल्ये.....शिवे सर्वार्थ साधिके....शरण्ये त्र्यम्बके गौरी....नारायणी नमोस्तुते ।
सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते ।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2024 !
लाल रंग की चुनरी से मां का दरबार सजा
मन हो रहा हर्षित और संसार हो रहा पुलकित
नन्हें-नन्हें कदमों से माता रानी का हो आपके घर आगमन
जय माता दी। हैप्पी नवरात्रि 2024
नवरात्रि का था हम सबको इंतजार
शेर पर सवार होकर आ गईं माता रानी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुख और कष्ट माता आपके द्वार आ गई
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
महावर भरे कदमों से आए मां भगवती आपके घर,
आपको मिले सुख-संपदा अपार
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं जल्दी से करें स्वीकार
सच्चा है मां का दरबार
मां दुर्गा अपने भक्तों पर दया करती समान
माता रानी है मेरी शेरों वाली,
शान है मां की बड़ी निराली….
हैप्पी नवरात्रि