19 की उम्र में बॉलीवुड से लिया संन्यास, की सिर्फ 3 फिल्में...2 ने ही कर दिया मालामाल, धर्म के नाम पर अब दिखाती भी नहीं चेहरा

In 19 Age Actress Quit Acting For Religion: बहुत ही कम सितारे ऐसे होते हैं जिनकी कला के साथ किस्मत भी साथ दे और वो आते ही बॉलीवुड में छोटी से उम्र में राज करने लगे. हुनर और किस्मत की ऐसी ही मेहरबानी 5 साल पहले एक एक्ट्रेस पर हुई थी. इनकी जितनी फिल्में रिलीज हुई सबने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की. लेकिन अचानक धर्म की दुहाई देकर बॉलीवुड से सन्यास ले लिया. तो चलिए आज हम आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बताते है जिनका रिकॉर्ड आज तक कोई फिल्म नहीं पोड़ पाई.

शिप्रा सक्सेना Wed, 04 Dec 2024-7:24 pm,
1/5

कौन हैं ये?

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं जायरा वसीम हैं. जायरा कश्मीरी मुस्लिम परिवार से आती हैं. इनके पिता बैंक में काम करते हैं और मां टीचर हैं. हालांकि अब जायरा के पिता अब इस दुनिया में नहीं है. इस बात की जानकारी 2024 में पिता के निधन की खबर दी थी.जायरा ने बॉलीवुड में सिर्फ तीन फिल्मों में काम किया है. ये तीन फिल्में हैं- 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'द स्काई इज पिंक'. 

 

2/5

पहली फिल्म आज तक कर रही राज

इन तीनों फिल्मों में से दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर दी थी. सबसे पहले बात करते हैं 'दंगल' की. इस फिल्म में जायरा ने गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाया था. इस रोल में जायरा ने ऐसा किरदार निभाया था कि लोग उनकी एक्टिंग के कायल हो गए थे. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2,070 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

 

3/5

नहीं तोड़ पाया कोई रिकॉर्ड

ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जिसका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. यहां तक कि इस फिल्म ने आमिर खान की 'पीके' फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. यहां तक कि इस फिल्म के लिए जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म का निर्देश नितेश तिवारी ने किया था.

 

4/5

दूसरी ने भी छुड़ाए पसीने

इसके बाद जायरा की साल 2017 में 'सीक्रेट सुपरस्टार' फिल्म आई थी. इस फिल्म में जायरा ने मुस्लिम लड़की का रोल निभाया था जो अच्छा गाना गाती थी. लेकिन पिता के खौफ की वजह से यूट्यूब चैनल खोला और बुर्का पहनकर अपने सपने को पूरा करने की कोशिश करती रही. लेकिन फेमस सिंगर बनने तक का उसका सफर काफी चुनौती वाला रहा. महज 15 करोड़ में बनी इस फिल्म ने सारी फिल्मों के उस साल छक्के छुड़ा दिए थे. इसने वर्ल्डवाइड 905 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

5/5

धर्म के नाम पर लिया सन्यास

इस फिल्म के बाद जायरा की आखिरी फिल्म प्रियंका चोपड़ा के साथ 'द स्काई इज पिंक' थीं. ये 2019 में आई थी और इसी साल जायरा ने नाम पैसा, शोहरत कमाने के बाद बॉलीवुड को धर्म के नाम पर छोड़ने का शॉकिंग ऐलान कर दिया था. जिस वक्त जायरा ने इंडस्ट्री को छोड़ा उस वक्त वो 19 साल की थी और अब वो 24 साल की हो गई हैं. यानी कि बॉलीवुड छोडे़ हुए उन्हें 5 साल हो चुके हैं. फिल्म लाइन छोड़ने के बाद वो सोशल मीडिया पर मोटीवेशनल थॉट और इस्लाम पर ही शेयर करती हैं. इनकी Sustenance नाम से एक कम्युनिटी है जो महिलाओं के लिए है. खास बात है कि बॉलीवुड छोड़ने के बाद ये अब सोशल मीडिया पर एक्टिव तो हैं लेकिन किसी भी फोटो में फेस नहीं दिखाती हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link