कनपटी की नसों को फाड़ देगी ये क्राइम थ्रिलर सीरीज, कहानी और सस्पेंस ऐसा...कहलाई सबसे खतरनाक, ना करें अकेले देखने की गलती

OTT Must Watch Crime Thriller Series: अगर आप सबसे हटके वेब सीरीज देखना चाहते हैं जो आपके दिमाग को सुन्न करके रख दे तो ये सीरीज आपके लिए परफेक्ट हो सकती है. इस सीरीज के पहले एपिसोड से ही आपके सस्पेंस और थ्रिल का ऐसा डोज मिलेगा कि आप एक मिनट के लिए सीट से उठ नहीं पाएंगे. इस वेब सीरीज के कुछ सीन्स तो ऐसे हैं जिसे देखने के लिए आपको अपने कलेजे को कड़ा करना होगा. तो चलिए आपको इस वेब सीरीज के बारे में बताते हैं.

शिप्रा सक्सेना Dec 22, 2024, 20:18 PM IST
1/5

कौन सी सीरीज है ये?

ये सीरीज इसी महीने यानी कि 13 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई है. महज चंद दिनों के अंदर इसने ऐसा आतंक काटा है कि ये टॉप 10 ट्रेडिंग में तीसरे नंबर पर आ गई है. ये वेब सीरीज कोई और नहीं 'हरिकथा' है. जिसके 6 एपिसोड है.

 

2/5

हिम्मत हो तो ही देखना

अगर आप मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस थ्रिलर देखना पसंद करते हैं तो हालिया रिलीज ये सीरीज आपके लिए एक नंबर है. इसमें एक्शन के साथ-साथ कहानी का ऐसा मेल किया गया है कि आपकी हर सीन में आत्मा सहम जाएगी. वहीं, कुछ सीन्स तो ऐसे हैं कि आपकी रूह तक को कंपा देगा.

 

3/5

क्या ये है श्राप या कुछ और?

'हरिकथा' सीरीज की कहानी एक गांव की है. जिसमें एक के बाद एक 7 लोगों का मर्डर हो जाता है. जिन लोगों की मौत होती है वो गुंडे होते हैं. ऐसे में इस सीरीज में कहा गया है कि ये सारी हत्याएं हरिकथा के अनुसार होती है. इसलिए गांव वाले ये मानते हैं इन सारे लोगों को भगवान सजा दे रहे हैं और वही ऐसा कर रहे हैं. 

4/5

खतरनाक है कहानी

इस सीरीज में भगवान विष्णु के अवतार दिखाए गए हैं. यहां तक कि भगवान नरसिंह को भी दिखाया गया है जो भगवान विष्णु के पांचवें अवतार हैं. आधे मानव और आधे सिंह के रूप में. इस सीरीज में पुलिस के रोल में एक्टर श्रीकांत है. उसे ये सब बातें अजीब लगती हैं. वो अपने दोस्त से मिलने के लिए गांव आता है. उसकी भी हत्या हो जाती है. इसके बाद वो इन हत्याओं की वजह की तलाश करने निकल पड़ता है. 

5/5

कहां देखें

इसके बाद सीरीज में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं जो आपको हैरान कर देंगे. ये सीरीज कई भाषाओं में मौजूद है. अगर आप इसे हिंदी में देखना चाहते हैं तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link