Photo: भारत में है दुनिया का सबसे महंगा भैंसा.. कीमत 23 करोड़, इसके सीमन की मांग सबसे ज्यादा!

Buffalo of 23 Crore: इसकी कीमत केवल उसके आकार और आहार से नहीं, बल्कि उसके प्रजनन क्षमता से भी जुड़ी है. इस भैंसे का शुक्राण हर हफ्ते दो बार लिया जाता है. प्रजनन के लिए इसकी बड़े पैमाने पर मांग में है. हर बार शुक्राणु निकाला जाता है तो उसकी तगड़ी कीमत लगाई जाती है.

गौरव पांडेय Nov 15, 2024, 20:26 PM IST
1/5

हर दिन 20 अंडे खाता है

घरेलू पशुओं के शौकीन लोग अपने जानवरों की देखभाल के लिए कुछ भी कर डालते हैं. ताजा मामला हरियाणा से सामने आया है जहां एक ऐसा भैंसा है, जिसका वजन 1500 किलोग्राम है और जो हर दिन 20 अंडे खाता है. इस भैंसे का नाम अनमोल है. यह अपने अनोखी खान-पान और विशाल आकार के कारण जबरदस्त सुर्खियों में है. इसे अब तक लाखों लोग देखने आ चुके हैं. खासकर कृषि मेलों में जैसे कि पुष्कर मेला और मेरठ का अखिल भारतीय किसान मेला, यहां बीच ये भैंसा जा चुका है. यह भैंसा अब सोशल मीडिया पर भी एक सनसनी बन चुका है.

2/5

डाइट ऐसी कि यकीन ना हो

असल में अनमोल नामक इस भैंसे की विशेष देखभाल के लिए उसके मालिक हर दिन करीब 1500 रुपये खर्च करते हैं. उसकी डाइट में सूखे मेवे, उच्च कैलोरी वाली चीजें शामिल होती हैं ताकि उसकी सेहत और ताकत बनी रहे. अनमोल के खाने में 250 ग्राम बादाम, 30 केले, 4 किलोग्राम अनार, 5 किलोग्राम दूध और 20 अंडे शामिल होते हैं. इसके अलावा, तेल की केक, हरा चारा, घी, सोयाबीन और मक्का भी अनमोल के आहार का हिस्सा हैं. यह खास डाइट उसे हर समय तैयार रखता है.

3/5

बादाम के तेल से मालिश

अनमोल की सेहत का ख्याल भी अच्छे से रखा जाता है. उसे रोज दो बार नहलाया जाता है और बादाम के साथ सरसों के तेल का मिश्रण उसकी चमड़ी को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है. इस भैंसे के मालिक गिल हैं. भले इसके रख-रखाव पर काफी खर्च करते हैं, वे अनमोल को दुनिया की सबसे बेहतरीन भैंसा बनाना चाहते हैं. गिल ने इसकी मां और बहन को बेच दिया था ताकि अनमोल की देखभाल का खर्च उठा सकें. अनमोल की मां रोज 25 लीटर दूध देती थी.

4/5

कीमत इतनी ज्यादा क्यों?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनमोल की कीमत केवल उसके आकार और आहार से नहीं, बल्कि उसके प्रजनन क्षमता से भी जुड़ी है. अनमोल का शुक्राण  हर हफ्ते दो बार लिया जाता है. प्रजनन के लिए इसकी बड़े पैमाने पर मांग में है. हर बार शुक्राणु निकाला जाता है उसकी कीमत 250 होती है, और यह सैंकड़ों मवेशियों की प्रजनन में इस्तेमाल हो सकता है. बताया जाता है कि इस प्रक्रिया से हर महीने ₹4-5 लाख की आय होती है, जो गिल को अनमोल के रख-रखाव के भारी खर्चों को पूरा करने में मदद करता है.

5/5

भैंसे की कीमत 23 करोड़ रूपये

चौंकाने वाली बात है कि अनमोल नामक इस भैंसे की कीमत 23 करोड़ रूपये लगाई गई है. इस कीमत पर कई  प्रस्ताव भी मिल चुके हैं, लेकिन गिल इसे अपने परिवार का सदस्य मानते हैं और इससे अलग होने का कोई इरादा नहीं रखते हैं. फिलहाल इस भैंसे की जबरदस्त चर्चा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link