Weather Update: मुंबई में बारिश-गोवा में जलभराव, IMD ने बजाई खतरे की घंटी; जानिए क्या है अपडेट

Mumbai Weather Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से लोगों का जीना दुश्वार होता जा है. वहीं, जलभराव की समस्याओं से यातायात प्रभावित हुआ है. आपको बता दें कि मुंबई में जलजमाव की समस्या आज की नहीं है. बल्कि, लंबे समय से चली आ रही है. इस पर अक्सर सियासी बयानबाजी सुनने को मिल ही जाती है.

Govinda Prajapati Jun 28, 2023, 18:18 PM IST
1/5

मुंबई में भारी बारिश के चलते जलजमाव की स्थिति सामने आ सकती है. देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश के चलते ग्रीन अर्लट भी जारी किया गया. बता दें कि भारी बारिश की वजह से गोवा में भी परिस्थितियां बिगड़ती जा रही हैं.

2/5

आपको बता दें कि बेमौसम बरसात ने महाराष्ट्र के किसानों की हालत खराब कर दी थी जिसे लेकर सियासी घमासान भी खूब मचा था. बेमौसम बरसात पर कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जमकर हमला किया था. वहीं, अब भारी बारिश ने अब किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

 

3/5

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि गुरुवार तक बारिश की संभावनाएं जस की तस बनी हुई हैं. अगले 24 घंटे के लिए बारिश की स्थिति को देखते हुए राज्य भर में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने 1 जुलाई तक का मछुआरों को तट के किनारे न रहने को कहा है. खासकर महाराष्ट्र और गोवा के मछुआरे 1 जुलाई तक समुद्री तटों पर न जाए.

#WATCH | Maharashtra: Andheri Subway waterlogged in Mumbai as rain continues to lash the city pic.twitter.com/YRfX3RbO2v

— ANI (@ANI) June 28, 2023

4/5

जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश का असर और भी ज्यादा बढ़ सकता है. मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. महाराष्ट्र के अलावा गोवा में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश दर्ज की जा रही है. भारी बारिश के चलते सड़कों पर यातायात कई जगहों पर ठप पड़ता जा रहा है.

5/5

Mumbai Weather Today Warning: इस साल मानसून ने भले ही थोड़ी देर से दस्तक दी है, लेकिन बारिश में कोई भी कसर नहीं बची है. महाराष्ट्र और गोवा में भारी बारिश की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. वहीं, सड़कों पर जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र के ज्यादातर इलाकों में घने बादल भी छाए हुए हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link