Hina Khan: साड़ी और नेकलेस में हिना खान ने दिखाया हुस्न, देसी अदाओं के दीवाने हो जाएंगे आप
Hina Khan Sizzles In Saree: टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. आमतौर पर वो वेस्टर्न और मॉर्डन लुक में नजर आती हैं, लेकिन बीते दिनों उनका देसी अंदाज भी देखने को मिला. फेस्टिव सीजन के दौरान एक इवेंट में वो ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. आइए जानते हैं कि इस हीरोइन ने कैसे अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना लिया.
हिना खान का ट्रैडिशनल लुक
हिना खान ने वॉयलेट कलर चमचमाती सिल्क साड़ी पहनी है औऱ इसे डीप नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है. गले में चोकर नेकलेस कैरी किया है, जो उन पर काफी सूट कर रहा है. इस लुक में वो कहर ढाती नजर आ रही हैं.
जुल्फों ने बनाया दीवाना
हेयर स्टाइल की बात करें तो हिना खान ने बालों को साइड पार्टिशन करके स्टाइल किया है. हाथों में कंगन पहन लुक पूरा किया है. बालों का सिंपल लुक साड़ी पर काफी सूट कर रहा है.
थम गई निगाहें
हिना खान (Hina Khan) ने शाइनी मेकअप कर रखा है. इसके साथ एक्ट्रेस ने स्माइल से अपने लुक का चार्म बढ़ाया है, फंक्शन में सभी की निगाहें उन पर थम सी गईं थीं.
सिल्वर सैंडल
साड़ी की वजह से हालांकि हिना खान (Hina Khan) का फुटवियर सही से दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन एक तस्वीर में वो सिल्वर कलर की सैंडल (Silver Sandal) में नजर आईं.
मिला ये अवॉर्ड
गौरतलब है कि एक्ट्रेस हिना खान ने एक अवॉर्ड फंक्शन में शिकरत की थी, जहां उन्हें राइजिंश स्टार फीमेल ऑफ द ईयर (Rising Star Female Of The Year) अवॉर्ड से नवाजा गया, इसके बारे में उन्होंने खुद अपने इस्टाग्राम पर बताया है.