Honey Vs Aloe Vera: शहद या एलोवेरा, आपकी त्वचा के लिए कौन है Best?

Face Par Glow Kaise Laye : एलोवेरा और शहद दोनों ही चेहरे को चमकाने के काम आती हैं. खासतौर से उन लोगों के ल‍िए शहद और एलोवेरा दोनों का उपयोगी हैं, ज‍िन्‍हें स्‍क‍िन में जलन होती है. एलोवेर और शहद त्वचा को नमी देते हैं और इससे आराम म‍िलता है. इनमें जीवाणुरोधी और सूजनरोधी गुण होते हैं, जो मुंहासों से बचाते हैं. लेकिन स्‍क‍िन केयर और स्‍क‍िन न‍िखारने के ल‍िए इनमें से क‍िसी का चुनाव करना चाहते हैं तो जान‍िये क‍ि आपकी स्‍क‍िन के ल‍िए इनमें से बेहतर कौन हो सकता है.

वन्‍दना भारती Sep 28, 2024, 10:05 AM IST
1/8

शहद के फायदे

शहद मुंहासों को रोकने में मदद करता है और त्वचा को पोषण भी देता है. यह सनबर्न और चोटों को ठीक करने में भी मदद करता है और समय से पहले त्वचा की उम्र बढ़ने से भी बचाता है.

 

2/8

एलोवेरा के फायदे

एलोवेरा में अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को आराम पहुंचाने में मदद करते हैं. यह दर्द और सूजन को कम करता है और समय से पहले बुढ़ापा आने से रोकता है. 

 

3/8

ड्राई स्‍क‍िन वालों को क्‍या लगाना चाह‍िए

अगर आपकी स्‍क‍िन ड्राई है तो आप शहद या एलोवेरा, दोनों का चुनाव कर सकते हैं. आप दोनों को अलग-अलग या एक साथ म‍िक्‍स करके भी लगा सकते हैं. शहद त्वचा को नमी देता है और रूखेपन को रोकता है. एलोवेरा रूखी त्वचा पर लालिमा और सूजन को कम करता है.

4/8

ऑयली स्‍क‍िन है तो क्‍या लगाएं

ज‍िन लोगों की स्‍क‍िन ऑयली होती है, अगर वो शहद लगाएं तो उनका चेहरा ज्‍यादा ऑयली और ग्रीसी द‍िख सकता है. वहीं एलोवेरा लाइटवेट होता है और पोर्स को बंद होने बचाता है. 

 

5/8

अगर म‍िलीजुली स्‍क‍िन है तो

अगर आपकी स्‍क‍िन कॉम्‍ब‍िनेशन स्‍क‍िन की कैटगरी में आती है तो आपको शहद को चुनना चाह‍िए. एलोवेरा ड्राई और ऑयली स्‍क‍िन के ल‍िए फायदेमंद होता है. 

 

6/8

सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन के ल‍िए

अगर आपकी स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव है तो आपको चेहरे पर शहद लगाना चाह‍िए . एलोवेरा लगाने से आपको चेहरे पर झुनझुनहट या सनसनी का एहसास करा सकता है. 

 

7/8

कहां से ली गई है जानकारी

ये जानकारी नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ हेल्‍थ (NIH) से प्राप्‍त की गई है, ज‍िसमें ये कहा गया है क‍ि एलोवेरा और शहद दोनों ही स्‍क‍िन के ल‍िए सूद‍िंग और आरामदायक होते हैं.  

 

8/8

निष्कर्ष

शहद और एलोवेरा दोनों में जीवाणुरोधी गुण होते हैं और ये त्वचा को पोषण देते हैं. अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार इनका इस्तेमाल करें और स्‍क‍िन एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link