Tirupati stampede: विशेष टोकन के लिए हजारों की भीड़, गेट खुलते ही एक दूसरे को रौंदते चले गए श्रद्धालु, कलेजे पर हाथ रखकर देखें ये तस्वीरें
Tirupati Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बुधवार शाम को मची भगदड़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. पीड़ितों में कम से कम तीन महिलाएं हैं और घायल तीर्थयात्रियों में से कई तमिलनाडु के हैं. कम से कम 30 लोगों को गंभीर चोटों के साथ इलाज के लिए रुइया अस्पताल ले जाया गया है. आंध्र प्रदेश सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. मंदिर के मामलों का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने 9 जनवरी को वैकुंठ एकादशी उत्सव के अवसर पर दर्शन के लिए टोकन जारी करने के लिए विशेष काउंटरों की व्यवस्था की थी. तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर आप विचलित कर सकती है. देखें तस्वीरें.
आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हादसे ने सभी को झकझोर दिया है. बुधवार रात 9:30 बजे वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ की जो तस्वीरें न्यूज एजेंसी और सोशल मीडिया पर आई हैं, उसे देखकर किसी भी इंसान का दिल पसीज जाएगा.
हादसे का शिकार श्रद्धालुओं को तो उम्मीद ही नहीं रही होगी कि भगवान के दर्शन के लिए लगी लाइनें आज उनके जिंदगी के लिए आखिरी लाइन होगी. यह हादसा उस समय हुआ जब तिरुपति मंदिर के विशेष वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन लेने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े.
टोकन 9 जनवरी की सुबह से बांटे जाने थे, लेकिन इसके लिए 8 जनवरी की रात से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. लोगों ने बैरागी पट्टीडा पार्क और MGM स्कूल सेंटर पर लाइन लगा ली. कुछ ही देर में 4 हजार से ज्यादा लोग इकट्ठे हो गए. इस दौरान ही भगदड़ मच गई.
सोशल मीडिया पर भगदड़ से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिस अधिकारियों को भीड़ संभालते हुए दिखाया जा रहा है. वीडियो में भगदड़ के बाद पुलिसकर्मी घायल श्रद्धालुओं को सीपीआर देते भी नजर आ रहे हैं.
प्रशासन के मुताबिक जिस समय भगदड़ मची, एसपी सुब्बारायडू खुद टोकन वितरण केंद्रों की व्यवस्था देख रहे थे. जिला कलेक्टर डॉ. एस वेंकटेश्वर और संयुक्त कलेक्टर शुभम बंसल ने अस्पताल का दौरा कर घायलों की स्थिति का जायजा लिया है. इसके अलावा तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने भी अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया है.