घोड़ों का अस्तबल, गोल्ड पॉलिश वाला सामान और 800 नौकर, देखिए कैसा है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का घर
House of Pakistan Prime Minister: हाल ही में ट्रंप की जीत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति के सरकारी घर को लेकर आपने काफी पढ़ लिया होगा. अमेरिका का राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में रहता है. वाशिंगटन डीसी में पेंसिल्वेनिया एवेन्यू पर मौजूद व्हाइट हाउस की की बेहतरीन सुविधाओं के बारे में तो आपने पढ़ लिया होगा. साथ ही भारत के प्रधानमंत्री आवास के बारे में भी कई बार आपको मीडिया सोशल मीडिया पर पढ़ने और जानने को मिलेगा. 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्थित भारत के प्रधानमंत्री की सरकारी रिहाइश है. यह प्रधानमंत्री के रहने और काम करने के लिए एक भव्य और सुरक्षित स्थान है. पहले इसे `7 रेसकोर्स रोड` के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में इसे `लोक कल्याण मार्ग` के नाम से बदला गया, क्योंकि इसका उद्देश्य भारतीय जनता की भलाई और सेवा को दर्शाना था. लेकिन क्या आप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हाउस के बारे में कुछ जानते हैं? कि वो कहां रहता है और वो घर दिखने में कैसा है, वहां पर क्या-क्या सुविधाएं मौजूद हैं? अगर नहीं जानते हैं तो फिर आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास नाम ही 'प्रधानमंत्री हाउस' Prime Minister House है, जो राजधानी इस्लामाबाद में स्थित है. यह प्रधानमंत्री के कार्यों, बैठकों और आधिकारिक घटनाओं के लिए मुख्य स्थान होता है. प्रधानमंत्री हाउस न सिर्फ एक सरकारी कार्यालय है, बल्कि यह प्रधानमंत्री का निवास स्थान भी होता है, जब वह कार्यकारी भूमिका में होते हैं
प्रधानमंत्री हाउस की सुविधाएं:
पाकिस्तान का प्रधानमंत्री हाउस एक महल नुमा शक्ल में बना हुआ है जो लगभग 55 एकड़ (22 हेक्टेयर) में फैला हुआ है. इसमें एक पोलो मैदान, एक एक्सरसाइज ट्रैक, 40 घोड़ों के लिए अस्तबल , घोड़ों की देखभाल के लिए आवास और दर्शकों के लिए एक बड़ी सी पार्किंग भी शामिल है. इसके अलावा कमरों के अंदर सोने के पॉलिश वाली कुछ चीजें भी भी मौजूद हैं.
सैन्य सचिव कार्यालय:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हाउस में सैन्य सचिव के लिए एक दफ्तर मौजूद है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कार्यकाल के दौरा इस कार्यालय का इस्तेमाल उनकी बेटी मरियम नवाज ने मीडिया निगरानी सेल के रूप में किया था.
प्रधानमंत्री सम्मेलन हॉल
प्रधानमंत्री के ज़रिए संबोधित होने वाली बड़ी सभाओं की मेज़बानी के लिए इस घर में सम्मेलन हॉल भी मौजूद है. यह हॉल काफी बड़ा है, जिसे शानदार झूमर और फर्नीचर से सजाया गया है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा कैबिनेट परिषद की कई बैठकों का स्थल रहा है, जिसमें सेनाध्यक्ष (सीओएएस), इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के महानिदेशक (डीजी आईएसआई) और अन्य उच्च रैंकिंग वाले सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया है.
प्रेस सभागार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भवन के बेसमेंट में एक प्रेस ऑडिटोरियम भी मौजूद है. इसका मकसद प्रधानमंत्री के ज़रिए मीडिया को संबोधित करना है, लेकिन इसका इस्तेमाल शायद ही कभी इस उद्देश्य के लिए किया गया हो, क्योंकि किसी भी प्रधानमंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है. ऑडिटोरियम का इस्तेमाल मुख्य रूप से विदेशी प्रतिनिधिमंडलों की यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए किया जाता है.
प्रधानमंत्री परिवार विंग
प्रधानमंत्री के परिवार के लिए 5 कमरों वाला निवास है. निवास में तीन बेडरूम हैं, जिसमें एक मास्टर बेडरूम और दो अन्य बेडरूम हैं. इसके अलावा एक ड्राइंग रूम, एक रसोईघर भी मौजूद है.
800 नौकर:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के घर के बारे में जब हम इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे तो पता लगा कि यहां पर 800 के करीब नौकर हमेशा रहते हैं.
अयूब खान ने कराया था निर्माण:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हाउस का निर्माण जनवरी 1960 में तत्कालीन राष्ट्रपति अयूब खान के आदेश पर हुआ था. इसका मकसद पाकिस्तान की नई राजधानी इस्लामाबाद के केंद्र में एक भव्य और सुरक्षित निवास स्थल तैयार करना था, जो प्रधानमंत्री की आवासीय और प्रशासनिक जरूरतों को पूरा कर सके.