100 रुपये की ट्रेन टिकट पर कितना सब्सिडी देती है सरकार, यहां जाने पूरा हिसाब-किताब
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा है कि देश में हर रेल यात्री को यात्रा टिकट पर 46 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है. रेल मंत्रालय यात्रियों के लिए सब्सिडी पर हर साल 56,993 करोड़ रुपये की राशि खर्च करता है.
क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे के तहत चलने वाली ट्रेनों में टिकटों की कीमतें सब्सिडी के तहत तय होती हैं? रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, देश में हर रेल यात्री को एक टिकट पर 46 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है.
बुधवार को संसद में दिए गए अपने बयान में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेल सभी यात्री श्रेणियों में हर साल 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान करता है. यह सब्सिडी प्रत्येक टिकट पर 46 प्रतिशत की छूट देती है.
लोकसभा में विभिन्न श्रेणियों के लिए यात्री छूट बहाली पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यात्री केवल 54 रुपये का भुगतान करते हैं, जबकि टिकट की वास्तविक कीमत 100 रुपये होती है.
हाल ही में, भारतीय रेल ने अपने अग्रिम ट्रेन टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव किया है. 1 नवंबर 2024 से अग्रिम ट्रेन टिकट बुकिंग विंडो को यात्रा तिथि से 60 दिन पहले कर दिया गया है, जो पहले 120 दिन थी. अग्रिम आरक्षण अवधि को 120 से 60 दिनों तक कम करने का उद्देश्य ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करना है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 1989 के रेलवे अधिनियम के साथ 1905 के भारतीय रेलवे बोर्ड अधिनियम को एकीकृत करने के प्रावधान वाला एक विधेयक बुधवार को लोकसभा में पेश किया. सरकार का कहना है कि इसके पारित होने से रेलवे की क्षमता में इजाफा होगा.