UPSC सिविल सेवा 2025 की ऐसे करें तैयारी, पहले अटेंप्ट में परीक्षा क्रैक कर बनेंगे IAS!

How to Prepare for UPSC Civil Services Exam 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन कुछ ही उम्मीदवार इसे पहले प्रयास में पास कर पाते हैं. हालांकि, सही रणनीति, कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. यहां पहले प्रयास में IAS बनने की तैयारी के लिए डिटेल गाइडेंस दी गई है.

कुणाल झा Wed, 04 Dec 2024-12:23 pm,
1/6

1. परीक्षा को समझें

UPSC सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में होती है:   - प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims): ऑब्जेक्टिव टाइप की होती है. - मेंस परीक्षा (Mains): डिस्क्रिप्टिव टाइप की होती है. - इंटरव्यू (Interview): पर्सनेलिटी पर आधारित होता है.   हर चरण की आवश्यकताओं और सिलेबस को ध्यान से समझें और उसी अनुसार योजना बनाएं.

2/6

2. सही स्टडी मटेरियल का चयन

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में सही स्टडी मटेरियल बेहद महत्वपूर्ण है.

- NCERT की किताबें (6 से 12वीं): बेसिक कंसेप्ट्स को मजबूत करने के लिए.  

- जनरल स्टडीज (GS) के लिए स्टैंडर्ड बुक्स:     - इतिहास: बिपिन चंद्रा, स्पेक्ट्रम     - भूगोल: G.C. Leong, NCERT     - राजनीति: एम. लक्ष्मीकांत     - इकोनॉमिक्स: रमेश सिंह     - पर्यावरण: शंकर IAS  

- करंट अफेयर्स: रोजाना अखबार पढ़ें (द हिंदू या इंडियन एक्सप्रेस). मंथली मैगजीन जैसे योजना, कुरुक्षेत्र और विजन IAS के नोट्स मददगार हो सकते हैं.

3/6

3. टाइम मैनेजमेंट और डेली रूटीन

- एक प्रभावी डेली रूटीन बनाएं और रोजाना 6-8 घंटे पढ़ाई करें. - सुबह कठिन विषयों को पढ़ें और शाम को रिवीजन करें. - हर दिन करंट अफेयर्स के लिए 1 घंटा जरूर निकालें.

4/6

4. आंसर राइटिंग और मॉक टेस्ट

- मेंस परीक्षा (Mains): आंसर राइटिंग का अभ्यास करें. आंसर में स्पष्टता और तर्क होना चाहिए.   - प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims): मॉक टेस्ट देकर अपनी स्पीड और एक्यूरेसी सुधारें.   - मॉक टेस्ट के एनालिसिस से अपनी कमजोरियों को पहचानें और उन पर काम करें.  

5/6

5. ऑप्शनल विषय का चयन

ऐसा विषय चुनें जिसमें आपकी रुचि हो और मटेरियल आसानी से उपलब्ध हो. ऑप्शनल पेपर में अच्छे अंक हासिल करना मेंस परीक्षा में सफलता की कुंजी है. 

6/6

6. रिवीजन पर ध्यान दें

रिवीजन आपकी तैयारी का अहम हिस्सा है. हर 15 दिन में रिवीजन का समय जरूर निकालें. परीक्षा से 2 महीने पहले केवल रिवीजन और मॉक टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link