Fighter Movie: प्रमोशन के लिए निकली `फाइटर` टीम, ओवरसाइज पैंटसूट में दीपिका पादुकोण ने लूटी लाइम लाइट
Fighter Promotion: सिद्धार्थ आनंद की फिल्म `फाइटर` 25 जनवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म के मुख्य कलाकार ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर को प्रमोशन के लिए काले कपड़ों में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
प्रमोशन के लिए निकली फाइटर की टीम
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' की रिलीज में कल यानी 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. एरियल एक्शन ड्रामा में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. इनके अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अन्य कुछ कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का प्रमोशन जारी है. हाल में दीपिका, ऋतिक, अनिल और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद काले रंग के कपड़े पहन फिल्म के प्रमोशन के लिए निकले.
काले कपड़े पहने नजर आई पूरी टीम
फिल्म के प्रमोशन के लिए निकलने से पहले ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और उनकी पत्नी को मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां सभी एक ही रंग के कपड़े पहने हुए नजर आए. सभी एक जैसे रंग के कपड़े पहनने की वजह से सुर्खियां बटोरीं.
ओवरसाइज पैंटसूट में दीपिका का बॉसी लुक
दीपिका पादुकोण ब्लैक कलर का ओवर साइज पैंटसूट पहने नजर आईं. उन्होंने रेड लिपस्टिक और बन से अपने लुक को पूरा किया. दीपिका ने काले रंग के गॉग्ल्स लगाए हुए थे और बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
ऋतिक रोशन लगे बेहद हैंडसम
वहीं, फिल्म के लीड हीरो ऋतिक रोशन ने भी ब्लैक आउटफिट चुना. वह काले स्वेटशर्ट और पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे. दोनों ने पैपराजी के लिए खूब सारे पोज दिए और उनकी तरफ हाथ भी हिलाया.
काले कपड़ों में छाए अनिल कपूर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण से पहले अनिल कपूर को भी काले रंग के कपड़े पहने हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. अनिल कपूर ने काले रंग की पैंट, काली टी शर्ट और काले रंग की ही जैकेट पहनी हुई थी. अनिल ने काले गॉग्ल्स लगाए हुए थे और उन्होंने भी पैपराजी के लिए खूब सारे वेव करते हुए पोज दिए.
डायरेक्टर ने भी पहनी काली टीशर्ट
वहीं, फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी के साथ नजर आए. सिद्धार्थ आनंद ने ब्लू डेनिम के साथ काली रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी. वहीं, उनकी पत्नी ने फिल्म के एक्टर्स की तरह फुल ब्लैक आउटफिट चुना था. सिद्धार्थ आनंद की पत्नी ने काली पैंट और काले रंग की स्वेटशर्ट पहनी थी.